Site icon SHABD SANCHI

अपने दावों को लेकर प्रशांत किशोर हुए ट्रोल; आलोचकों से कहा “आपको पानी पीने की है जरूरत”

Prashant Kishor Interview

Prashant Kishor Interview

न्यूज़ डेस्क, रीवा I Prashant Kishor Interview: बिहार में हो रहे जन सुराज आंदोलन के नेतृत्व कर्ता और चुनावी विश्लेषक प्रशांत किशोर अक्सर अपने बयनातों की वजह से ख़बरों में रहते हैं. हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में प्रशांत ने दवा किया कि इस लोक सभा चुनाव में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप सामने आएगी। जिसके बाद से विपक्षी दलों द्वारा जम कर इनका विरोध किया जा रहा है.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर दिया जवाब

Prashant Kishore Tweet: इस आलोचना के जवाब में प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट किया है. जिसमे उन्होंने लिखा है की जिन्हे भी उनके चुनावी परिणामों के दावों से आपत्ति है. उन्हें 4 जून को खूब पानी पीना चाहिए. क्योंकि पानी दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेट रखता है. ऐसे में परिणाम वाले दिन इन लोगों को खूब सारा पानी अपने पास रखना चाहिए.

Also read: Hemant Soren news in Hindi: सुप्रीम कोर्ट से सोरेन को नहीं मिली राहत

आलोचकों को फटकारते हुए उन्होंने कहा कि मेरे दावे का मजाक बनाने वाले बंगाल के चुनावी नतीजों को याद रखें। बता दें कि 2021 में हुए बंगाल विधान सभा चुनाव में प्रशांत ने दावा किया था कि भाजपा बंगाल में ट्रिपल डिजिट तक नहीं पहुंचेगी. बाद में पारिणाम भी कहे अनुसार ही आए.

एक इंटरव्यू से शुरू हुआ पूरा मामला

Prashant Kishor Interview: पर ये पानी का मामला तब छिड़ा, जब एक साक्षात्कार के दौरान किशोर से पूछा गया कि हिमांचल में कांग्रेस की क्या स्थिति रहेगी? इसपर उनका कहना था कि कांग्रेस के लिए परिणाम अच्छे नहीं आएंगे। पर ऐसा नहीं हुआ. बाद में जब उनके इस दावे को लेकर सवाल किया गया तो बहस छिड़ गयी. जिसके बाद उन्होंने पानी का गिलास उठा कर पानी पिया. जिसपर उन्हें खूब ट्रोल किया गया. इसी ट्रोल के जवाब में उन्होंने ट्वीट कर आलोचकों को भी पानी पीने की हिदायत दे डाली है.

Also read: चुनाव, पार्टी पॉलिटिक्स और भगवन राम

जानकारी के लिए बता दें कि इस लोक सभा चुनाव में भी प्रशांत किशोर ने हर बार की तरह एक भविष्यवाणी की है. जिसमे उन्होंने कहा है कि इस लोक सभा चुनाव मेड भी भाजपा ही सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आएगी। जनता में भाजपा और मोदी को लेकर अविश्वाश तो है पर उतना भी नहीं कि वो चुनाव हार जाए.

visit our YouTube channel:  Shabd Sanchi

Exit mobile version