Site icon SHABD SANCHI

पाकिस्तान को डराने वाली भारत की प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण, देखें वीडियो!

Pralay Missile Test Video: भारत ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी देने वाली अपनी सबसे खतरनाक मिसाइल ‘प्रलय’ का एक बार फिर सफल परीक्षण कर लिया है। DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से प्रलय मिसाइल लॉन्च की, जो सटीक निशाने पर जाकर टारगेट को तबाह कर दिया। (Pralay Missile Successful Test Chandipur) ये क्वासी-बैलिस्टिक मिसाइल 150-500 किमी रेंज वाली है, जो पाकिस्तान के किसी भी इलाके को मिनटों में नेस्तनाबूद कर सकती है। (Pralay Missile Range Threat Pakistan) परीक्षण का वीडियो वायरल हो गया है, जहां मिसाइल की रफ्तार और सटीकता देखकर दुश्मन कांप जाएंगे। (Pralay Missile Test Video Viral) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO टीम को बधाई दी और कहा, “प्रलय भारत की रक्षा क्षमता को नई ताकत देगी।”

परीक्षण चांदीपुर ITR से हुआ। मिसाइल ने हाई-स्पीड टारगेट को सटीक हिट किया। (Pralay Successful Trial Odisha) वीडियो में मिसाइल लॉन्च से लेकर टारगेट हिट तक का सीन है। (Pralay Launch Video DRDO) DRDO ने कहा कि सभी पैरामीटर्स सफल रहे। ये 2025 का दूसरा टेस्ट था।

प्रलय मिसाइल की खासियतें: पाकिस्तान तक मार करने वाली किलर प्रलय भारत की पहली टैक्टिकल क्वासी-बैलिस्टिक मिसाइल है:

प्रलय की रेंज और सटीकता पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा है. पाकिस्तानी मीडिया ने चिंता जाहिर की है और अपनी मिसाइलों की क्षमता पर सवाल उठाए हैं. प्रलय दुश्मन की एयर डिफेंस को बायपास कर सकती है यानी पाकिस्तान इस मिसाइल का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

Exit mobile version