Prajwal Revanna Case: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े यौन उत्पीड़न वीडियो मामले में नया मोड़ आ गया है। जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने मामले की जाँच कर रही एसआईटी पर महिलाओं को धमका कर बयान दर्ज कराने का आरोप लगाया है। जेडीएस नेता ने दावा किया है कि शिकायतकर्ताओं में से एक महिला ने प्रज्वल रेवन्ना के पक्ष में बयान दिया और पुलिस द्वारा झूठ बोलने का दबाव बनाने की बात भी स्वीकार की। जेडीएस नेता ने कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह विपक्षी दल कि सोची-समझी चाल है।
Prajwal Revanna मामले में फर्जी बयान
दरअसल, गुरुवार को कर्नाटक में महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने के जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले में कहा कि अब तक शिकायतकर्ताओं में से एक महिला ने यह दावा किया है कि उसे पुलिसकर्मी द्वारा उत्पीड़न की धमकी देकर झूठी शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर किया गया था। इस महिला शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उसे यह धमकी दी गई थी कि अगर वह कांग्रेस के पक्ष में बयान नहीं देगी तो उसपर देह व्यापार का आरोप लगा दिया जाएगा।
राज्य सरकार के इशारे पर कार्य कर रही SIT
महिला शिकायतकर्ता के इस बयान के बाद से ही प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) मामले में नया मोड़ आ गया है। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया कि एसआईटी अधिकारी पीड़ित महिलाओं को धमका कर प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहें हैं। उन्होंने अभी दावा किया है कि एसआईटी अधिकारी राज्य सरकार के इशारे पर कार्य कर रही है।
जेडीएस नेता कहा – धमका रही एसआईटी
जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा से सवाल किया,
“जांच अधिकारी पीड़ितों के घर जा रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं। हमें बताइए, क्या यह सच नहीं है कि एसआईटी अधिकारी उन पर झूठे देहव्यापार के मामलों के पीड़ितों को धमका रहे हैं? क्या इस तरह से जांच की जा रही है? आपने अपहृत महिला को कहां रखा है? उसे अदालत में पेश क्यों नहीं किया जा रहा है? क्या आप पीड़ितों के निजी वीडियो के वितरण का समर्थन करते हैं?”
पीएम मोदी ने लगाया कांग्रेस पर आरोप
वहीं इस मामले में कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा ने प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े यौन उत्पीड़न वीडियो मामले को देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल बताया। अब इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान आ गया है। पीएम मोदी ने ऐसे समय बयान दिया है जब कांग्रेस लगातार पीएम मोदी की छुट्टी को लेकर सवाल कर रही थी। पीएम मोदी ने कहा है कि महिलाओं का उत्पीड़न करने वाले आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पीएम मोदी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस को प्रज्वल रेवन्ना के बारे में पहले से पता था फिर भी वह खामोश रही। हसन लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने इस मामले का खुलासा किया। पीएम मोदी ने कहा या राज्य सरकार और कांग्रेस की चुनाव को प्रभावित करने की साजिश थी।
भारतीय टीम के हेड कोच से राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, जय शाह ने सुनाया फैसला
कौन हैं आरोपी Prajwal Revanna
कर्नाटक में हसन से सांसद व जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और जेडीएस के विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। प्रज्वल रेवन्ना के यौन उत्पीड़न मामले में एचडी रेवन्ना को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल, गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी होते ही प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर फरार हो गए। राज्य की पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।