Site icon SHABD SANCHI

Prajakta koli : 13 साल की डेटिंग से लेकर शादी तक का सफर

Prajakta Koli Marriage

Prajakta Koli Marriage

Prajakta Koli Marriage: बता दें जानी-मानी यूट्यूब अभिनेत्री और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Prajakta koli (mostlysane) अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड vrushank khanal के साथ शादी कर रही हैं और इस प्रेमी जोड़े के वैवाहिक फंक्शंस शुरू भी हो चुके हैं। हाल ही में प्राजक्ता कोली ने सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी के फंक्शन का वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस इस प्यारे जोड़े को बधाइयां दे रहे हैं।

Prajakta Koli Marriage

Mismatched नही एकदम perfect match है यह कपल

बता दें ,mismatched की लीडिंग एक्ट्रेस prajakta koli को उनका perfect match 13 साल पहले ही मिल गया था और अब वह अपने 13 साल के रिलेशनशिप को वैवाहिक बंधन में बदलने जा रही हैं। 13 साल से प्राजक्ता कोली और वृशांक खनाल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी और उसके बाद दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और अब दोनों विवाह के बंधन में भी बंधने जा रहे हैं।

23 से 25 तक चलेगा Prajakta koli और vrishank khanal का विवाह समारोह

Prajakta koli और vrishank khanal का विवाह समारोह 23 फरवरी मेहंदी के फंक्शन से शुरू हो चुका है। यह समारोह 25 फरवरी तक चलेगा। प्राजक्ता कोली और वृशांक खनाल की शादी मुंबई के नजदीक कर्जत में HT CITY रिसॉर्ट में आयोजित की जा रही है जिसमें पहले दिन पर मेहंदी और हल्दी की रस्में हुई। वहीं दूसरे दिन अर्थात 24 फरवरी संगीत सेरेमनी का फंक्शन आयोजित किया जाने वाला है और 25 को बैंड बाजा बारात का आयोजन किया जा रहा है।

आखिर कौन है यह vrishank khanal?

प्राजक्ता कोली के फैन्स उनकी शादी से बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। शादी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #प्राजक्ताकीशादी ट्रेंड कर रहा है। फैन्स प्राजक्ता कोली के द्वारा शेयर किए गए वीडियो और फोटोस पर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं Prajakta Koli के सभी फैन्स वृशांक खनाल के बारे में भी जानना चाह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कल से वृशांक खनाल का नाम कई बार सर्च किया गया है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें वृशांक खनाल पेशे से एक वकील हैं । वृशांक खनाल का पैतृक निवास नेपाल में हैं। वृशांक खनाल ने कानूनी पढ़ाई और बिजनेस स्टडीज के बाद कई सारी इंटरनेशनल फर्म्स में काम भी किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वृशांक खनाल की कुल संपत्ति लगभग एक मिलियन डॉलर है। बात करें प्राजकता कोली की शादी में सम्मिलित होने वाली गेस्ट लिस्ट की तो वरुण धवन, अभिनेत्री विद्या बालन, बादशाह, रफ्तार जैसी दिग्गज हस्तियां इस विवाह में शामिल होने वाले हैं।

Exit mobile version