Prajakta Koli and Vrishank Marriage: Prajakta Koli अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड vrishank khanal के साथ 25 फरवरी 2025 को विवाह के बंधन में बनने वाली है। इस प्यारी जोड़ी का वैवाहिक समारोह महाराष्ट्र के कर्जत में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रेमी जोड़े का प्री वेडिंग समारोह 23 तारीख को मेहंदी और 24 को हल्दी के रूप में सेलिब्रेट किया गया। और आज Prajakta Koli और vrishank khanal जन्मो जन्मांतर के बंधन में बंधने के लिए अग्नि के सात फेरे लेंगे।
Prajakta Koli की मेहंदी की तरह ही हल्दी का समारोह भी काफी अलग था। आमतौर पर कपल्स की हल्दी की थीम पीले रंग की होती है परंतु Prajakta Koli और vrishank khanal की हल्दी थीम सफेद रंग की थी । white themed haldi के चलते मेहमानों से लेकर सजावट तक सब कुछ सफेद रंग में सजाया गया था जिसकी वजह से यह हल्दी का समरोह एक विशिष्ट और यादगार अनुभव बन गया।
क्या पहनेंगी अपने वेडिंग डे पर Prajakta Koli
मीडिया रिपोर्ट की माने तो प्राजक्ता की वेडिंग थीम भी अन्य कपल्स की थीम से काफी अलग रहने वाली है । हल्दी की तरह ही इस जोड़े की बारात और फेरे की थीम एकदम अलग और विशिष्ट होने वाली है। Prajakta Koli के चाहने वालों का कहना है कि प्राजक्ता अपनी शादी पर अपनी मां की साड़ी और गहने पहनने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट के माने तो Prajakta Koli अपने वेडिंग डे पर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनने वाली है। हालांकि प्राजक्ता ने मेहंदी पर भी अनीता डोंगरे का डिजाइन किया गया आउटफिट पहना था जो खास कर प्राजक्ता के बॉडी टाइप और सोच को देखकर बनाया गया था। वहीं हल्दी का आउटफिट भी काफी अलग और सुंदर था। व्हाइट थीम हल्दी के लिए व्हाइट शरारा और व्हाइट कुर्ता यहां तक की सफेद फूलों के कलीरे पहने गए थे।
Prajakta Koli की marriage theme!!
मेहंदी और हल्दी की विशेष सोच के चलते अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि प्राजक्ता अपनी फेरी और रिसेप्शन में भी कुछ अलग करने वाली है। हालांकि हो सकता है प्राजक्ता फेरों के समय अपनी मां की साड़ी और उनके गहने पहने। बता दें mismatched की इस लीडिंग एक्ट्रेस की शादी के अब तक के फंक्शन किसी फेयरी टेल से कम नहीं रहे थे।
ऐसे में अब फैंस बेसब्री से प्राजक्ता के wedding day के फोटोस का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार और यूट्यूब सेलिब्रिटीज प्राजक्ता की वेडिंग सेलिब्रेशंस में पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी ने कोई भी फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं की है।