Parliament Budget Session 2024: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान निलंबित हुए 146 सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया गया है. इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है. उनका कहना है कि अब सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है. “हमने पहले ही कहा था कि I.N.D.I.A. गठबंधन केवल फोटोशूट है. इसकी मौत बहुत करीब है, इसका ब्रेन डेड है.”
बता दें कि मंगलवार को संसद में हुई इस सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पियूष गोयल समेत 30 पार्टियों के 45 नेता शामिल रहें. जिसमे कांग्रेस नेता कोडिकुनिल सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के नेता टीआर बालू, शिवसेना के राहुल शेवाले, समाजवादी पार्टी के नेता एस टी हसन, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राम नाथ ठाकुर और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के जयदेव गल्ला शामिल थे।
केंद्रीय मंत्री जोशी ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष ॐ बिरला और राज्यसभा सभापति हरिवंश नारायण सिंह से विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने का अनुरोध किया था. जिसके बाद निलंबन रद्द कर दी गई है. अब ३१ जनवरी को सभी निलंबित संसद सदन लौटेंगे.
Also read: BJP-JDU Alliance: “इस रोज फिर से पलटेंगे पल्टूराम, लिख लीजिए तारीख”
याद हो कि संसद सुरक्षा चूक पर विपक्षी सांसद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बयां देने की मांग कर रहे थे. इस हंगामे के कारन 14 से 21 नवम्बर तक लोकसभा और राज्य सभा से 146 सांसदों को ससपेंड किया गया था. निलंबित सांसदों में सबसे ज्यादा सांसद 61 सांसद कोंग्रेसी हैं. अब सदन ने सभी सांसदों के निलंबन को बर्खास्त कर दिया है.
Visit our youtube channel: Shabd Sanchi