Site iconSite icon SHABD SANCHI

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: अगले 5 साल तक 80 करोड़ लाभार्थियों को राशन मुफ्त

देश के 80 करोड़ नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना! दरअसल, भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक बार फिर एक नई अपडेट सामने आई है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि योजना के तहत मिलने वाली मुफ्त राशन की अवधि को 2028 तक बढ़ाया जा रहा है. जिसका मतलब है कि लोग आगामी पांच साल तक और इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. प्रधानमंत्री ने बीपीएल कार्ड धारकों को यह आश्वाशन देते हुए कहा की, “गरीबों की चिंता मेरा जीवन धर्म है”. इसके साथ ही खबर आ रही है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा का घोषणा पत्र मिलने के बाद स्वयं देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए अपनी बात पर मुहर लगाएंगे.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आत्मनिर्भर भारत के तहत एक योजना है, जिसकी शुरुआत अप्रैल 2020 में कोरोनाकाल महामारी के दौरान हुई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य अंत्योदय/पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को पांच किलो मुफ्त अनाज प्रदान करना है, जिसमें चावल और गेहूं शामिल है. इसके अलावा भारत सरकार द्वारा प्रोटीन की जरूरत को पूरा करने के लिए लोगों को 1 किलो दाल मुफ्त में वितरित की जाती है. जिसमें से कुछ चयनित दालें क्षेत्र प्राथमिकताओं के मुताबिक होती है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सात चरण

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अप्रैल 2020 में केवल 8 महीने के लिए शुरू किया गया था, जिसकी समाप्ति नवंबर 2020 में होनी थी किंतु महामारी Covid-19 के प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने इस योजना को 11 महीने यानी मई 2021 से मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया था. इसके बाद सरकार द्वारा इसे दोबारा से 8 महीने के लिए और बढ़ाया गया. उसके बाद फिर अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक बढ़ाया गया. वहीं, सातवें चरण के वक्त केंद्रीय मंत्री शोभा करंडलाजे द्वारा अक्टूबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक 3 महीने के लिए बढ़ाया गया था. वर्तमान में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट के वक्त 1 फरवरी 2023 से 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की पात्रता

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए पात्र लाभार्थी जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरूरी दस्तावेज

•राशन कार्ड
•आधार कार्ड

Exit mobile version