Prabhas Film News | प्रभास बनेंगे बकासुर, प्रशांत वर्मा की फिल्म में निभाएंगे राक्षस का किरदार

Prabhas Film News: खबर है फिल्म अभिनेता और दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास जल्द ही एक फिल्म में राक्षस का किरदार निभाने वाले हैं, यह फिल्म प्रशांत वर्मा की है, प्रशांत वर्मा को हनु मान फिल्म के लिए जाना जाता है, वह मैथोलॉजिकल किरदारों को मॉडर्न तरीके से पेश करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी प्रभास के साथ वाली अगली फिल्म महाभारत के किरदार बकासुर से प्रभावित होगा, फिल्म का नाम भी ‘बका’ होगा, फिल्म में जबरजस्त वीएफएक्स होंगे, इस बात की संभावना है।

प्रभास बनेंगे बकासुर

प्रभास बनेंगे बकासुर, प्रशांत वर्मा की फिल्म में निभाएंगे राक्षस का किरदार, एक मनोरंजन वेबसाईट की खबर के अनुसार बाहुबली अभिनेता प्रभास, प्रशांत वर्मा की फिल्म में बकासुर का किरदार निभाएंगे, इस फिल्म पर मैत्री मूवी पैकर्स पैसा लगा रही है, कुछ वेबसाईट की खबर के अनुसार इस प्रोजेक्ट को होमबाले फिल्म प्रोड्यूस कर सकता है, हालांकि यह फिल्म महाभारत के कहानी और किरदार पर आधारित है, पर इसे मॉडर्न नजरिए से स्क्रीन पर पेश किया जाएगा, जिसमें प्रभास ग्रे किरदार निभाएंगे, हालांकि अभी तक इस फिल्म का फाइनल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन अगर सबकुछ सही रहा तो फिल्म की घोषणा अप्रैल में की जा सकती है।

प्रभास से पहले रणवीर सिंह को भी ऑफर हुई थी फिल्म

खबर है प्रभास से पहले यह फिल्म रणवीर सिंह को ऑफर हुई थी, लेकिन उनके इंकार के बाद प्रभास इस फिल्म को करेंगे। प्रभास इससे पहले भी कई फिल्मों में पौराणिक किरदारों को निभा चुके हैं, वह फिल्मों में श्रीराम और महादेव शिव का किरदार निभा चुके हैं, उससे पहले वह बाहुबली फिल्म में भी राजा और योद्धा का किरदार निभा चुके हैं।

कौन था बकासुर

महाभारत की कथा के अनुसार बकासुर एकचक्रा नगरी में रहने वाला एक नरभक्षी राक्षस था, जिससे पूरा नगर डरता था, उसके आतंक से आतंकित होकर नगरवासी उसे भोजन-पानी इत्यादि भेजा करते थे, भोजन-पानी लेकर जो व्यक्ति जाता था, वह उसे भी खा जाता था, नगर के लोगों ने नियमानुसार हर घर से एक व्यक्ति को जाना पड़ता था। उसी समय लाक्षागृह की घटना के बाद पांडव एकचक्रा नगरी आए थे, और पहचान छुपा कर एक ब्राम्हण के यहाँ रहते थे, संयोगवश उस माह भोजन पहुंचाने का कार्य उसी ब्राम्हण परिवार का था, जिसके कारण परिवार में विलाप हो रहा था, कुंती ने उनकी बात सुनी और अपने पुत्र भीम को राक्षस के पास भोजन लेकर भेजा, जहाँ भीम और बकासुर में युद्ध हुआ और भीम ने बकासुर को मारकर नगरवासियों को उसके आतंक से मुक्त किया।

प्रभास इस समय बहुत व्यस्त चल रहें हैं, क्योंकि उनकी कई सारी फिल्में आने वाली हैं, जिसमें ‘द राजा साब’, ‘फौजी’, ‘स्प्रिट’ और ‘कल्कि 2’ प्रमुख हैं, ऐसे में देखना यह होगा प्रशांत वर्मा की फिल्म को वह कब वक्त देते हैं, क्योंकि ना तो इस फिल्म की अभी तक औपचारिक घोषणा हुई है और ना ही प्रभास की तरफ से अभी कुछ कन्फर्म किया गया है, बहरहाल उनके फैन इस खबर के बाद उनके द्वारा बकासुर का किरदार निभाए जाने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *