PPF Vs FD: जब भी पैसों को निवेश करने की बात आती है, तो ज्यादातर लोग अपने पैसों को Bank FD में ही निवेश करना पसंद करते हैं. इसका कारण एफडी में पैसों की सुरक्षा और मिलने वाला फिक्स्ड रिटर्न है. FD में पैसों के खो जाने का कोई भी डर नहीं होता है. यही कारण है कि बैंक एफडी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. बैंक एफडी के अलावा और भी कई विकल्प हैं, जहां लोग अपने पैसों को सुरक्षित निवेश कर सकते हैं और निश्चित ब्याज से रिटर्न पा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम के बारे में.
PPF स्कीम के बारे में जानिए
आज हम आपको बताने वाले हैं पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF स्कीम और बैंक एफडी के बारे में. जी हां हम आपको बताएंगे कि आप कहां निवेश कर ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं और कहां निवेश करना ज्यादा बेहतर होता है. आइए जानते हैं.
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF स्कीम
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF स्कीम में आप हर साल निवेश कर सकते हैं. यहां आप हर साल 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. PPF में आपको लगातार 15 सालों तक निवेश करना होता है. PPF स्कीम में 7.1 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. PPF की खास बात यह है कि यह स्कीम टैक्स फ्री होती है.
Bank FD
FD में आपको एक निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त निवेश करना होता है. यहां आपको 6 से 8 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. एफडी में केवल 40,000 रुपये से कम के ब्याज पर TDS नहीं कटता है. FD टैक्स फ्री नहीं होती है.
PPF और FD में रिटर्न
PPF में अगर आप हर साल 1.50 लाख रुपये पूरे 15 सालों तक निवेश करते हैं तो आप कुल 22.50 लाख रुपये निवेश करेंगे. मैच्योरिटी पर आपको कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं बैंक एफडी में अगर आप 22.50 लाख रुपये 15 सालों के लिए निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 63.71 लाख रुपये मिलेंगे.
कहाँ करें निवेश
गौरतलब है कि, निवेश कहाँ करना है यह निर्णय तो आपका स्वयं का होगा लेकिन अगर बात FD और PPF की करें तो दोनों ही बेहतर विकल्प हैं, अब तय आपको करना है की कहाँ निवेश करें पहले तो आपको अपनी जरूरतें जाननी होंगी और फिर यह देखना होगा की उसमें क्या फिट बैठता है, ऐसे में अगर आप अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं की आपको क्या करना है तो आप किसी वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं. और विस्तार से जान सकते हैं की आपको कहाँ निवेश करना चाहिए जहाँ आपको आपके मन मुताबिक मुनाफा मिल सके.

