PPF Investment Rule 2025: यदि आपने भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड अर्थात PPF में निवेश किया है अथवा निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए PPF के नए नियम के बारे में जानना अतिआवश्यक है। बता दें हाल ही में भारत सरकार ने PPF से जुड़े कुछ नियमों में एवं बदलाव किए हैं। यह नए नियम नाबालिकों के नाम पर खुले खातों, एक से ज्यादा खुले खातों,NRI के PPF खातों के अंतर्गत जारी किए गए हैं। जिसका प्रभाव सभी निवेशको (PPF investment)पर निश्चित रूप से पड़ेगा। और इसी का विस्तारित विवरण आज के इस देश में हम आपको उपलब्ध कराने वाले हैं।

आइए सबसे पहले जानते हैं PPF क्या है?
PPF पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लंबी अवधि की बचत योजना होती है। यह एक ऐसा निवेश विकल्प है जो टैक्स फ्री होता है। इस निवेश स्कीम में निवेशक अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की राशि निवेश कर सकता है और हर माह 7.% की ब्याज(ppf investment interest rate) प्राप्त कर सकता है। इस निवेश योजना में परिपक्वता अर्थात मैच्योरिटी 15 वर्ष में होती है जिसे हर बार 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
PPF के अंतर्गत सरकार ने कौन से नए नियम जारी किए हैं?
नाबालिक के नाम पर खोले गए खाते- PPF के अंतर्गत यदि किसी अभिभावक ने अपने नाबालिक बच्चों (minor ppf account)के नाम पर खाता खोला है तो नाबालिकों को केवल 4% की ब्याज दर मिलती है। हालांकि जब नाबालिक बच्चा 18 वर्ष की आयु में पहुंच जाता है तब यह ब्याज दर 7.01% की हो जाती है और परिपक्वता की गणना इस आधार पर की जाती है।
एक से अधिक PPF खाते- यदि किसी व्यक्ति ने एक से ज्यादा PPF खाते खोले हैं तो उस दौरान भी व्यक्ति को PPF खाते में निवेश करने के लिए केवल 1.5 लाख रुपए तक की सीमा दी जाती है, जिसके अंतर्गत निवेशक को प्राथमिक खाता, द्वितीय खाता तृतीय खाता इस प्रकार के विकल्प का चयन करना पड़ता है और ब्याज की राशि भी इन्हीं सारे खातों की अधिकतम सीमा के आधार पर गिनी जाती है अर्थात 1.5 लाख रुपए(ppf investment maximum limit) की वार्षिक सीमा से अधिक ब्याज नहीं दिया जाता।
और पढ़ें: Post Office Monthly Income Scheme: हर महीने 18350 का निश्चित ब्याज
NRI के लिए ppf खाते का नियम- यदि किसी भी NRI व्यक्ति ने भारत में रहते हुए PPF खाता खोला है तो उस व्यक्ति को केवल 30 दिसंबर 2024 तक का ही ब्याज दिया जाएगा। इसके बाद से NRI को पीपीएफ अकाउंट खोलने की इजाजत नहीं है और ना ही इस तिथि के बाद उन्हें किसी प्रकार का कोई ब्याज दिया जाता है। वही एनआरआई(NRI PPF account) लोगों के खाते मेच्योरिटी की तिथि पर पहुंचने के बाद 5 साल के लिए आगे नहीं बढ़ाएं जाते।
कुल मिलाकर यदि आपने भी PPF में अपना खाता खोला है और आपको इन तीनों कैटेगरी में से किसी एक में आते हैं तो आपके लिए इन तीनों नियमों के बारे में विस्तारित रूप से जानना आवश्यक है।