Site icon SHABD SANCHI

PPF स्कीम में बिना निवेश होगी ₹24,000 प्रति माह कमाई, जानें क्या है तरीका

PPF Investment Rule 2025

PPF Investment Rule 2025

PPF Investment: आज ऐसी बेहतरीन और अनोखी बात आपको बताने वाले हैं जो आपको खुश कर देगी. जी हां अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हर व्यक्ति को एक ऐसी जगह जरूर निवेश करना चाहिए जहां पैसे सुरक्षित रहे और साथ ही मिलने वाला रिटर्न भी बेहतर और अच्छा हो. इसके लिए सरकार द्वारा कई स्मॉल सेविंग स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें लोग अपने पैसों को सुरक्षित निवेश कर सकते हैं और काफी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. इन्हीं स्कीम में से एक स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF स्कीम भी है.

PPF है लोकप्रिय

आपको बताएं पैसों का निवेश करने के लिए PPF स्कीम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. PPF स्कीम में लोग हर साल थोड़ा थोड़ा निवेश कर काफी अच्छा फंड बना सकते हैं. आज हम आपको PPF स्कीम में निवेश करने के उस तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप PPF स्कीम में बिना सालाना निवेश किए हर महीने 24,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

PPF फंड स्कीम

PPF स्कीम में निवेशक सालाना 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. वहीं मिनिमम निवेश की लिमिट 500 रुपये है. PPF स्कीम में मिलने वाले रिटर्न की बात करें तो इस स्कीम में 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. वहीं PPF स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है लेकिन 15 साल के बाद आप 2 बार 5-5 साल के लिए इस स्कीम को एक्सटेंड भी करा सकते हैं.

PPF में बिना निवेश कमाई??

अबगफ् सबसे खास बात PPF स्कीम के उस पार्ट की कर लेते हैं जहाँ बिना निवेश कमाई होगी, आपको बताएं PPF का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है. 15 साल के बाद आप चाहे तो स्कीम में पूरा पैसा निकाल सकते हैं या फिर स्कीम को एक्सटेंड करा सकते हैं. इसके अलावा आपके पास एक ऑप्शन यह है कि आप बिना निवेश किए स्कीम को आगे बढ़ाएं. इस स्थिति में आप अपने PPF फंड पर मिलने वाले ब्याज से कमाई कर सकते हैं.

पूरा कैल्कुकेशन देखें

अगर आप हर साल 1.50 लाख रुपये पूरे 15 सालों तक PPF स्कीम में निवेश करते हैं, तो आप कुल 22.50 लाख रुपये निवेश करेंगे. 15 साल बाद आपके पास कुल 40.68 लाख रुपये का फंड होगा. अगर आप इस फंड की निकासी नहीं करते हैं और स्कीम को बिना निवेश के साथ आगे बढ़वाते हैं, तो आपको सालाना 2.88 लाख रुपये केवल ब्याज के मिलेंगे, जिससे हर महीने आपकी लगभग 24,000 रुपये की कमाई होगी.

Exit mobile version