Honda Rebel 500: पावरफुल इंजन… शानदार राइड! होंडा ने लॉन्च की ये धांसू क्रूज़र बाइक, क्या है कीमत?

Honda Rebel 500 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज आधिकारिक तौर पर अपनी नई मोटरसाइकिल रेबेल 500 को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। इस नई क्रूजर मोटरसाइकिल की बुकिंग अब चुनिंदा बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर शुरू हो गई है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई होंडा रेबेल 500 की शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपये, एक्स-शोरूम गुरुग्राम (हरियाणा) तय की गई है।

इन प्रमुख शहरों में बेची जाएगी यह बाइक। Honda Rebel 500

यह बाइक एक्सक्लूसिव तौर पर गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध होगी, जिसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी। रेबेल 500 को कंपनी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए भारत ला रही है। इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इसकी कीमत अभी भी अपने प्रतिद्वंद्वी मॉडल कावासाकी एलिमिनेटर 500 से 64,000 रुपये और NX500 से 78,000 रुपये कम है।

क्या है इस बाइक की पावर और परफॉर्मेंस? Honda Rebel 500

कंपनी ने रेबेल 500 में 471 सीसी क्षमता का इनलाइन-2, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 46 एचपी की पावर और 43.3 न्यूटन मीटर (एनएम) का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में आगे की तरफ 130 सेक्शन का मोटा टायर इस्तेमाल किया गया है, जबकि पीछे की तरफ 150 सेक्शन यूनिट उपलब्ध है। दोनों ही हिस्सों में 16-इंच का व्हील दिया गया है।

शानदार है बाइक का हार्डवेयर।

डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) ब्रेकिंग से लैस इस बाइक में नेगेटिव एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। रेबेल 500 में ट्यूबलर स्टील फ्रेम दिया गया है और इसकी सीट की ऊंचाई 690 मिमी है। बाइक के आकार के हिसाब से अपेक्षाकृत छोटा (11.2-लीटर) फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 195 किलोग्राम है। ब्लैक आउट थीम से सजी इस क्रूजर मोटरसाइकिल में वाइड फोर्क सस्पेंशन, कास्ट एल्युमिनियम व्हील्स, स्लिपर क्लच असिस्ट, डाई कास्ट एल्युमिनियम सब-फ्रेम और नए डिजाइन का फेंडर दिया गया है।

इस शानदार बाइक की कीमत क्या होगी? Honda Rebel 500 price

कंपनी ने रेबेल 500 बाइक लॉन्च कर दी है लेकिन यह अभी हर जगह उपलब्ध नहीं होगी। इस बाइक को गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में ही खरीदा जा सकेगा। इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी। इस बाइक को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर आयात किया जा रहा है, जिसकी वजह से आयात शुल्क की वजह से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। गुरुग्राम और हरियाणा में इस बाइक की शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपये रखी गई है।

Read Also : Sansad Ratna Award: Ravi Kishan सहित 17 MP को मिलेगा Sansad Ratna Award, जाने लिस्ट में किस किस का नाम शामिल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *