Power Sector Stock: Jaiprakash Power Ventures Ltd के स्टॉक ने पिछले 6 महीने में शानदार रिटर्न दिया है. इसके शेयर में करीब 30% (29.86%) की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, बीते कारोबारी दिन 26 अगस्त को जयप्रकाश पावर वेंचर्स का शेयर 3.42% की गिरावट के साथ 18.06 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बीते 5 दिन में भी इस स्टॉक ने 5.49% और एक महीने में 11.37% का निगेटिव रिटर्न दिया है.
एमपी में लगा रही सोलर प्रोजेक्ट
अब बात इस साल में अब तक की करें तो इस शेयर में 0.17 फीसदी की मामूली तेजी और पिछले एक साल में 0.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. गौरतलब है कि, अब यह कंपनी मध्य प्रदेश में एक सोलर पावर प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है. इस प्रोजेक्ट पर कंपनी लगभग ₹300 करोड़ का निवेश कर सकती है.
कितने मेगावॉट कैपेसिटी वाला होगा यह प्लांट
आपको बताएं कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस प्रस्ताव पर बैठक में चर्चा की है. यह प्लांट लगभग 50 मेगावॉट कैपेसिटी वाला होगा. हालांकि, यह योजना कुछ जरूरी मंजूरियों के बाद ही शुरू होगी, जिनमें बैंक और लेंडर्स की मंजूरी भी शामिल है. इस कदम से कंपनी का ध्यान अब हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) की ओर बढ़ता दिख रहा है, जो आने वाले समय में इसके कारोबार को और मजबूत बना सकता है.
पहले से चालू थर्मल पावर प्लांट की जगह पर ही लगाया जाएगा यह प्लांट
कंपनी ने बताया है कि वह जो नया सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना बना रही है, उसे मध्य प्रदेश के बीना में अपने पहले से चालू थर्मल पावर प्लांट की जगह पर ही लगाया जाएगा. यह जगह 500 MW की क्षमता वाले जयपी बीना थर्मल पावर प्लांट (JBTTP) की है. यानी कंपनी उसी जमीन और सुविधाओं का इस्तेमाल करके वहां अब सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का प्लांट भी जोड़ना चाहती है.
शेयरों में क्या करें
अब बात आती है की इसके शेयरों में क्या करें खरीदारी करनी चाहिए या फिर नहीं तो आपको बता दें कंपनी की वर्तमान स्थिति ठीक है आप इस पर विचार कर सकते हैं लेकिन निवेश खुद का फैसला होता है ऐसे में आप एक बार अपने साइड से रिसर्च कर लें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार की मदद ले लें तभी इस स्टॉक पर कोई पोजिशन बनाएं.