Power of Compounding: कैसे 11 लाख से बनाए 9 करोड़ रुपए

Power of Compounding

Power of Compounding: निवेश करने की दुनिया में सबसे बड़ा जादूगर किसी भी चीज का है तो वह है Power of Compounding यही कारण है कि एक छोटी सी अमाउंट भी लंबे समय तक निवेश करने पर आपके पैसे करोड रुपए में बदल सकते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि यदि कोई व्यक्ति 11 लाख रुपए हमेशा निवेश करता है तो समय के साथ ये राशि लगभग 9 करोड रुपए तक पहुंच सकती है।

Power of Compounding
Power of Compounding

कंपाउंडिंग का असर

पावर का कंपाउंडिंग का मतलब होता है ब्याज पर ब्याज का खेल अर्थात जब आपका निवेश बढ़ता जाता है तो उस पर मिलने वाला मुनाफा भी दोबारा निवेश बनकर अधिक रिटर्न आपको देता है। अगर यह प्रक्रिया बार-बार दोहराई जाए तो लंबी अवधि में निवेश करने से आपको गुणात्मक वृद्धि दिखने लगती है।

कितने साल लगेंगे 9 करोड़ बनने में?

अगर आप 11 लाख रुपए का निवेश 9 करोड़ बनाने के लिए करते हैं तो आपको लगभग 39 साल का समय लग सकता है। हालांकि यह अनुमान के आधार पर बताया जा रहा है, कि निवेश पर औसतन 11% से 12% वार्षिक रिटर्न मिलता रहे तो ही आप 39 साल में 11 लाख रुपए के निवेश से 9 करोड़ जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही व्यक्ति को यह भी ध्यान रखना जरूरी होता है कि शेयर बाजार और म्युचुअल फंड का रिटर्न स्थाई नहीं होता है बल्कि यह तो बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है।

और पढ़ें: India Post और AMFI की बड़ी पहल: अब Postmen करेंगे Mutual Fund Distribution

SIP और Lump-Sum निवेश में फर्क

लोग अक्सर यह सोचते हैं कि SIP और Lump-Sum निवेश करने में क्या फर्क होता है लेकिन अगर आप लंबे समय तक ₹11000 हर महीने Sip के द्वारा निवेश करते हैं तो आप करोड़ों रुपए जमा कर सकते हैं। यह छोटे-छोटे पैसे निवेश करने वाले लोगों के लिए बेहतरीन सुविधा है।

निवेशकों के लिए सीख

आप जितना जल्दी निवेश करना शुरू हो करेंगे उतना बड़ा पैसा आप जमा कर सकते हैं इसके लिए आपको लंबी अवधि तक धैर्य बनाने की जरूरत है क्योंकि पावर आफ कंपाउंडिंग का असली रहस्य सब्र ही है। सही म्युचुअल फंड और बेहतर एसिस्ट एलोकेशन चुनना इसके लिए बहुत जरूरी हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *