Power Bank Ban in Flights: आखिर क्यों बैन हुआ पॉवर बैंक, जानें कितना खतरनाक!

Power Bank Ban in Flights: Power Bank (पॉवर बैंक) तो आप जानते ही होंगे, जानते ही नहीं बल्कि उपयोग करते होंगे, जी हां आज के जीवन यापन का एक अहम हिस्सा बन चुका Power Bank इस समय सुर्खियों में है. गौरतलब है कि, कुछ हालिया घटनाओं ने इसको लेकर चिंताएं और बढ़ा दी हैं. आपको बताएं साल की शुरुआत में Air Busan (एयर बुसान) की एक फ्लाइट में हुई दुर्घटना ने Airlines को Flights (Cabin और Luggage) में पावर बैंक के इस्तेमाल को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है.

इतना खतरनाक क्यों!

जैसा की आपको भी पता है की Power bank का इस्तेमाल अमूमन तब होता है जब आपके पास कोई पॉवर का सोर्स ना हो या फिर आप कहीं यात्रा कर रहे हों, बता दें कि इन डिवाइस में लिथियम-आयन (Li-ion) Battery होती है. इसलिए पॉवर बैंक जब कभी ओवरहीट हो जाते हैं तो फट भी जाते हैं.

कौन सी एयरलाइन्स ने किया बैन

Domestic (घरेलू) एयरलाइन्स से उड़ान भरने वाले यात्री पावर बैंक साथ ले जा सकते हैं. लेकिन जब बात विदेश जाने की आती है, तब यात्रा करते समय आपको चेक करना होगा कि क्या एयरलाइन आपको पॉवर बैंक साथ ले जाने की इजाजत दे रही है या नहीं. मसलन Singapore Airlines जैसी एयरलाइनों में पावर बैंक का साइज तय होता है, जिसे आप ट्रैवल करते समय साथ ले जा सकते है. इस दौरान ज्यादा जानकारी के लिए आप एयरलाइन की वेबसाइट देख सकते हैं.

आपको क्या करना है

गौर करने वाली बात यह है कि, Thai Airways उन एयरलाइनों में से एक है, जो अभी भी आपको Cabin में Power Bank ले जाने की इजाजत देती है. लेकिन शर्त के साथ शर्त यह होती है की आप यात्रा के दौरान इसका इस्तेमाल करके डिवाइस चार्ज नहीं कर सकते. Air Busan को भी पावर बैंक साथ लाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आप इसे ओवरहेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट में नहीं रख सकते हैं. उड़ान के दौरान इसे हर समय आपको अपने साथ ही रखना होगा.

आपको यह जानने की जरूरत क्यों

दरअसल कुछ एयरलाइन्स हैं, जो पावर बैंक से संबंधित नए नियम बना रही हैं. इसलिए अगली फ्लाइट्स पकड़ने से पहले एयरलाइन्स के नियमों को ध्यान से पढ़ लें. इस बीच पावर बैंक से संबंधित दुर्घटनाओं से बचने का सबसे अच्छा तरीका असली ब्रांड से खरीदना है और इसकी क्षमता (mAh) 20,000 यूनिट से कम रखने की कोशिश करना है, जिसकी ज्यादातर फ्लाइट्स में इजाजत है. आपको सावधानी यह बरतनी है की जब उडान भर रहे हों उसके पहले ही आपके ऐसे डिवाइस जिनको चार्ज करने की जरूरत है उन्हें फुल चार्ज कर लें जिससे आपको आगे असुविधा ना हो साथ ही सुरक्षा पैमाने भी सही बने रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *