कटनी। एमपी के कटनी जिले से एक किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुर्ष्कम किए जाने की घटना सामने आ रही है। घटना कटनी के अमकुही पहाड़ी की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उनकी तलाश कर रही है। घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने परिचित दोस्त के साथ अमकुही की पहाड़ी पर घूमने गई थी। जंहा दो की संख्या में रहे युवकों ने पीड़िता को रात भर बंधक बनाकर न सिर्फ रखे हुए थे बल्कि उसके साथ गलत काम भी किए है।
यह थी घटना
घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता के साथ गए युवक के साथ मारपीट किए और उसे वहां से भगा दिए। जिसके बाद पीड़िता को एक खंडहर नुमा घर में ले गए। जंहा उसे रात भर बंधक बना कर रखे हुए थें। सुबह जब आरोपियों के चंगुल से छूटी तो वहां से भाग कर थाने पहुची और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
दो थानों की पुलिस कर रही तलाश
किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुर्ष्कम के मामले में पुलिस रंगनाथनगर पुलिस और माधवनगर पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। फरार आरोपितों की तलाश के लिए टीमें गठित कर उनकी पहचान करने की पुलिस प्रयास कर रही है।

