रीवा के व्यस्ततम कॉलेज चौराहे पर ‘मौत के गड्ढे’, प्रशासन की अनदेखी से बना बड़े हादसे का खतरा!

Potholes at Rewa's busiest college intersection

Potholes at Rewa’s busiest college intersection: रीवा शहर के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण कॉलेज चौराहे की जर्जर हालत ने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चौराहे पर रोटरी के चारों ओर सड़क में बने गहरे गड्ढे हर पल जानलेवा हादसों को न्योता दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : सतना में दर्दनाक सड़क हादसा, नई कार सीखने के दौरान टक्कर से स्कूली छात्र की मौत, चालक फरार

प्रशासनिक अमले की अनदेखी

यह चौराहा शहर के सर्वाधिक यातायात दबाव वाले क्षेत्रों में से एक है। सबसे हैरानी की बात यह है कि कलेक्टर, कमिश्नर और सिविल लाइन क्षेत्र का पूरा प्रशासनिक अमला रोजाना इसी चौराहे से होकर गुजरता है, फिर भी इन खतरनाक गड्ढों की मरम्मत की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है।

मरम्मत की घटिया गुणवत्ता पर सवाल

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ये गड्ढे अचानक सामने आने के कारण वाहन चालकों को संभलने का मौका नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि दशहरे के समय इन गड्ढों की मामूली मरम्मत की गई थी, लेकिन वह कार्य इतना घटिया था कि दीवाली आने से पहले ही सड़क फिर से उखड़ गई। खराब गुणवत्ता वाली इस मरम्मत ने स्पष्ट रूप से प्रशासन के निर्माण कार्यों पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश

कॉलेज चौराहे की जानलेवा स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा गुस्सा है। नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इन खतरनाक गड्ढों की उच्च गुणवत्ता के साथ मरम्मत सुनिश्चित करे, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही स्थिति को सुधारा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *