एमपी के सतना में बायकाट इजरायल प्रोडक्ट के पोस्टर से हलचल

सतना। एमपी के सतना में पाकिस्तान, बग्लादेश की तर्ज पर बस्ती में पोस्टर लगे हुए देखे गए है। मीडिया खबरों के तहत शहर के वार्ड क्रमांक 36 स्थित नजीराबाद क्षेत्र के कई घरों के बाहर दीवारों पर यह पोस्टर लगे नजर आए। इसकी जानकारी लगते ही लोगो में खलबली मच गई है। इस मामले में अब प्रशासन एक्टिव हो गया है। स्थानिय प्रशासन का कहना है कि ऐसे पोस्टर लगाए जाने को लेकर जांच करवाई जा रही है।

ऐसा है पोस्टर

सतना के बस्ती में लगाया गया पोस्टर पाकिस्तान और बांग्लादेश की तर्ज पर लिखा हुआ पाया गया है। इसमें लिखा गया है कि बॉयकट इजरायल प्रोडेक्ट, हांलाकि इस पोस्टर को लेकर अभी तक किसी सामाजिक, धार्मिक या फिर किसी अन्य संगठन ने जिम्मेदारी नही ली है, तो वही ऐसे पोस्टर को देख कर बस्ती के लोग भी हैरान है। उनका कहना है कि रातों रात बस्ती में ऐसे पोस्टर चस्पा हो गए और किसी को कानों कान भनक नही लगी। रात के अंधेरे में लगाए गए पोस्टर को लेकर लोग अब चर्चा कर रहे है। बहरहाल पुलिस एवं प्रशासन की जांच के बाद ही पोस्टर वॉर का मामला सामने आ पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *