Site icon SHABD SANCHI

Post Office Monthly Income Scheme: हर महीने 18350 का निश्चित ब्याज

Post office monthly income scheme

Post office monthly income scheme

Post Office Monthly Income Scheme: यदि आप भी काफी लंबे समय से एक ऐसी योजना में निवेश करना चाह रहे हैं जो आपको जोखिम मुक्त रिटर्न उपलब्ध करवाये तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की यह योजना आपके लिए काफी उपयुक्त सिद्ध हो सकती है। जी हां इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस विभाग के साथ मिलकर प्रत्येक माह 7.5% की ब्याज (POMIS interest rate)दर पर रिटर्न उपलब्ध करा रही है जहां आप हर माह अथवा एक मुश्किल निवेश कर गारंटीड इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

Post office monthly income scheme

POMIS की मुख्य विशेषता

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक निश्चित आय योजना है। यह निवेश योजना सरकार द्वारा सहयोग प्राप्त की गई योजना है जो पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित की जाती है। इस योजना में किसी प्रकार का कोई जोखिम जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि इस योजना में निवेश करने के बाद निवेशक प्रत्येक माह गारंटीड रिटर्न(POMIS guaranteed return) प्राप्त कर सकता है। योजना के अंतर्गत निवेशक न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है। हालांकि एकल व्यक्ति के लिए 9 लाख निवेश सीमा निर्धारित की गई है जो 7.4% का ब्याज प्रदान करती है।

POMIS स्कीम में कौन निवेश कर सकता है?(who can invest in POMIS)

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
इस स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
हालांकि नाबालिकों के लिए उनका खाता अभिभावक खोल सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत अधिकतम तीन वयस्कों का संयुक्त खाता खोला जा सकता है जिसमें न्यूनतम निवेश ₹1000 का किया जा सकता है।

और पढ़ें: LIC Senior Citizen Fixed Deposit Scheme: बुजुर्गों के लिए हर महीने फिक्स्ड ब्याज

POMIS निवेश में कैसे पाएं 18,350 हर माह

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम(post office monthly income scheme earning) में यदि कोई व्यक्ति ₹9 लाख रुपए तक का निवेश करता है तो उसे हर माह 18,350 की रकम ब्याज के रूप में प्राप्त होती है। वहीं यदि व्यक्ति चाहे तो इस इंटरेस्ट को हर 3 माह, 6 माह या सालाना रूप से भी प्राप्त कर सकता है। प्राप्त किया गया यह इंटरेस्ट चक्रवृद्धि ब्याज दर में दिया जाता है जिससे मैच्योरिटी के दौरान व्यक्ति को लम सम अमाउंट भी प्राप्त होता है।

इस स्कीम में निवेश किस प्रकार करें ?

Exit mobile version