Post Office Investment Scheme: यदि आप भी एक ऐसी सुरक्षित निवेश योजना तलाश कर रहे हैं जहां बिना जोखिम के एकमुश्त रिटर्न प्राप्त हो सके तो पोस्ट ऑफिस की यह विशेष योजना आप सभी के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। इस योजना में निवेश कर आपको 7.4% का वार्षिक ब्याज (post office interest rate) दर मिल सकता है जहां आप केवल 5 लाख का निवेश कर 5 वर्षों में ₹2,00,000 तक का ब्याज कमा सकते हैं। जी हां, यह योजना आपको देती है अन्य योजना की तुलना में बेहतरीन रिटर्न।

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना(POMIS)
आज हम जिस योजना की बात कर रहे हैं वह है पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना। पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना सरकार समर्थित (Government support investment plan) बचत योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को मासिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है जिसके माध्यम से सरकार उच्चतम ब्याज दर प्रदान करती है जो की 7.4% प्रतिवर्ष है। इस योजना में 5 वर्षों के लिए निवेश करना अनिवार्य होता है। जहां योजना की अवधि समाप्त होने पर आपको एकमुश्त रिटर्न मिलता है।
क्या है इस योजना की मुख्य विशेषताएं(POMIS 2025 ke fayde)
इस योजना में निवेशक ₹1000 से निवेश शुरू कर सकता है जहां अधिकतम 15 लाख रुपए तक की निवेश सीमा निर्धारित की गई है। योजना में निवेश की अवधि 5 वर्षों की होती है जहां ब्याज का भुगतान हर माह किया जाता है। वहीं इस योजना को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में अपनी सुविधा अनुसार ट्रांसफर कर सकते हैं और इस योजना में आप नाबालिक का खाता भी खोल सकते हैं और किसी को भी नॉमिनी बना सकते हैं।
और पढ़ें: LIC Insurance Investment Plan: उच्च निवेशकों के लिए प्रीमियम जीवन बीमा समाधान
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना को क्यों चुने
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना आपको जोखिम मुक्त रिटर्न देती है। यह सेवानिवृत्ति लोगों के लिए एक नियमित आय का साधन भी बन जाती है। सेवानिवृत्ति लोग यदि इसकी में 15 लाख रुपये एकमुश्त निवेश करते हैं तो उन्हें हर 9000 से ₹10000 ब्याज का मिल जाता है। इस निवेश योजना में 80C के अंतर्गत टैक्स छूट(POMIS 80C tax benefit) भी मिलती है और सेवानिवृत्ति लोगों को 80D के अंतर्गत भी टैक्स छूट भी प्राप्त होती है।
भारतीय डाक विभाग मासिक आय योजना में खाता कैसे खोलें
इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में जाकर इस योजना का फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसे भरकर अपने सभी दस्तावेज संलग्न कर आप ₹1000 की न्यूनतम राशि से खाता खोल सकते हैं। खाते को खोलने के लिए आपको केवल अपना पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना होगा।