गुड न्यूज़! डाकघर के ग्राहकों को 22 जुलाई से मिलेगी डिजिटल सेवाएँ

Post office customers will get digital services from July 22

रीवा डाक संभाग के अधीक्षक आर.के. तिवारी ने बताया कि डाकघर में एडवांस पोस्टल टेक्नालाजी आई टी 2-0 मंगलवार 22 जुलाई 2025 से रीवा डाक संभाग के चारों जिलों रीवा मऊगंज सीधी सिंगरौली के प्रत्येक डाकघर में शुरू हो रहा है।

आईटी 2-0 लागू होने से डाकघर के ग्राहकों को अब बेहतर त्वरित एवं सशक्त सेवाएं मिलेगी। जिससे विभाग का डिजिटल प्लेटफार्म अब और अधिक सहज व सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें: एमपी: गेहूँ का अधिकतम स्टॉक 3000 मीट्रिक टन रख सकते हैं व्यापारी

बदलते तकनीकी युग में डाक विभाग निरंतर आधुनिक तकनीकी के साथ, प्रोजेक्ट ऐरो, लुक एण्ड फील एवं आईटी 1-0 जैसे सफल प्रोजेक्ट के पश्चात अब डाक विभाग आईटी 2-0 का आगाज करने जा रहा है। डिजिटल उत्कृष्टता की दशा में यह डाक विभाग की एक ऐतिहासिक पहल साबित होगी।

अधीक्षक डाकघर तिवारी ने आगे बताया कि डाक विभाग अगली पीढ़ी के एपीटी एप्लीकेशन की शुरूआत की घोषणा कर रहा है जो डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में हमारी यात्रा में एक बडी छलांग है।

यह भी पढ़ें: Kharif Crop Farming Tips 2025 | धान की रोपाई करने का सही तरीका

इस उन्नत और डिजिटल प्लेटफार्म पर निबांध और सुरक्षित काम करने करने के लिए दिनांक 21 जुलाई सोमवार को रीवा संभाग के समस्त डाकघरों में समस्त प्रकार का कार्य बंद रहेगा जो कि डेटा माईग्रेशन डेटा सत्यापन एवं कान्फिग्रेशन प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक है।

अधीक्षक डाकघर आर.के. तिवारी ने डाकघरों के सम्मानीय ग्राहकों से अनुरोध किया है कि दिनांक 22 जुलाई मंगलवार से डाकघर की सारी सेवाएं सुचारू रूप से प्रारम्भ होगी। अधीक्षक डाकघर श्री तिवारी द्वारा सम्मानीय ग्राहकों से सहयोग करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *