सतना। एमपी के सतना जिले में स्वास्थ व्यवस्था की पोल खोलती दो तस्वीरे सामने आ रही है। एक मामला रामपुर बघेलान स्वास्थ केन्द्र से सामने आ रहा है। जिसमें अस्पताल की नर्स मरीज से पैसों की मांग करते हुए वीडियों में वायरल हो रही है। वह 500 रूपए की डिमांड कर रही है जबकि मरीज के अटेंडर 50 रूपए देने की बात कह रहे है। इस मामले में बीएमओं का बयान भी सामने आया है। उन्होने बताया है कि नर्स का मरीज से पैसों की डिमांड का मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होने नर्स की वेतनवृद्धि रोके जाने का पत्र जिला स्वास्थ अधिकारी को लिखे है। इसी तरह एक वीडियो सतना जिले के नौगाद स्वास्थ केन्द्र से भी सामने आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि स्वास्थ केन्द्र में भर्ती मरीज को अस्पताल का सफाई कर्मचारी इंजेक्शन लगा रहा है। इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो स्वास्थ अधिकारियों की जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
कैसे हो पाएगा ईलाज
सरकार सरकारी अस्पतालों में ईलाज के लिए भले ही पैसे पानी की तरह बहा रही है, लेकिन वहां काम करने वाले लोगो की अव्यवस्था एवं लापरवाही का खमियाजा बीमार मरीजों को भुगतना पड़ सकता है। सरकारी अस्पतालों में जिस तरह की व्यवस्था के पोल खोलती तस्वीरें सामने आ रहे है। इससे हर कोई सोचने के लिए मजबूर हो रहा है कि ऐसे में मरीजों का ईलाज सरकारी अस्पतालों में बेहतर कैसे हो पाएगा। अस्पतालों में जब सफाई कर्मचारी ईलाज करेगे तो मरीज के ठीक होने की गांरटी कितनी है यह कह पाना मुश्किल है।