Poonam Pandey Is Alive: कॉन्ट्रोवर्शियल मॉडल पूनम पांडे ज़िंदा है, Poonam Pandey ने अपनी मौत का नाटक किया (Poonam Pandey Faked Her Death). मौत की खबर आने के अगले दिन पूनम पांडे खुद लोगों के सामने आईं और वीडियो जारी कर लोगों से माफ़ी मांगी और अपनी मौत का ढोंग रचने का कारण भी बताया।
Model Poonam Pandey की मौत की खबर सुन जितने लोग दुःखी थे वो अब उनके ज़िंदा होने पर उतने ही नाराज भी हो रहे हैं. पूनम पांडे ने 2 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मौत की झूठी अनाउंसमेंट करवाई, बताया गया कि पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है. यह सुनकर उनके फैंस काफी दुःखी हुए, पूनम को नापसंद करने वाले भी 32 साल की मॉडल की मौत की खबर सुन बुरा फील करने लगे. लेकिन शाम होते-होते लोगों को शक होने लगा था. जब पूनम पांडे की डेड बॉडी का कोई अता-पता नहीं था. अगले दिन 3 फरवरी तक शक यकीन में बदल गया जब पूनम पांडे ने अपना वीडियो जारी किया और लोगों से माफ़ी मंगाते हुए इस नौटंकी का कारण बताया।
पूनम पांडे ने अपनी मौत का नाटक क्यों किया?
दरअसल पूनम पांडे ने देश की जनता को जागरूक करने के लिए अपनी मौत का ड्रामा किया। पूनम ने वीडियो जारी कर कहा कि वो सर्वाइकल कैंसर को लेकर लोगों तक जरूरी सन्देश देना चाहती थीं. अब हर जगह सर्वाइकल कैंसर की चर्चा हो रही है. पूनम ने ये कहते हुए अपने फैंस से माफ़ी भी मांगी।
लोगों का कहना है कि पूनम ने ये सब एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आने के लिए लिया है, उन्हें जागरूकता फैलाने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर पूनम ने सच में सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए ही ये सब किया था तो उनका मकसद पूरा हुआ. क्योंकि पूरा देश पूनम की मौत के बाद सर्वाइकल कैंसर की चर्चा करने लगा है.
सर्वाइकल कैंसर क्या है? कैसे होता है? कैसे बचें? ये सब जानने के लिए यहां क्लिक करें