Site iconSite icon SHABD SANCHI

रीवा में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साइंटिस्ट के घर रात में घुसे 6 बदमाशों ने जमकर मचाया उपद्रव

Pollution Control Board scientist's house looted in RewaPollution Control Board scientist's house looted in Rewa

Pollution Control Board scientist's house looted in Rewa

रीवा में रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साइंटिस्ट के घर रात में घुसे 6 बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया। लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने उन्हें और उनकी पत्नी को गन पॉइंट पर लेकर जमकर पीटा। इतना ही नहीं दंपती को करीब डेढ़ घंटे तक आरोपियों ने बंधक बना कर रखा। इस दौरान उन्हें शारीरिक वेदना भी देते रहे। इसके बाद 6 लाख रुपए कैश और लाखों के सोने-चांदी के जेवर समेट ले गए। घायल दंपति को शासकीय कुशाभाऊ ठाकरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

https://shabdsanchi.com/74609a49-7fea-4f72-9e27-75e12a495a79

जानकारी के मुताबिक घायल 59 साल के चंद्रशेखर पटेल और उनकी 59 साल की पत्नी राजकुमारी पटेल शहर के विश्वविद्यालय इलाके में रहते हैं। वारदात के बाद राजकुमारी के दिल और दिमाग से अब भी डर नहीं निकला है। 16-17 जुलाई की दरमियानी रात हुई इस वारदात में बदमाशों ने उनकी हाथ की अंगुलियों को जूतों से मसला। चेहरे और सीने पर जूते मारे, गले पर पैर रखा। बाल पकड़कर 50 मीटर तक जमीन पर घसीटा। पति को भी पीटा। हाथ-पैर और मुंह टेप से बांध दिए थे। आंखों पर भी टेप लगा दिया था।

बतादें कि साइंटिस्ट चंद्रशेखर पटेल सतना में पदस्थ हैं। पत्नी के साथ रीवा शहर के विश्वविद्यालय इलाके में रहते हैं। घर में उनके अलावा एक कुत्ता था, जिसे बदमाशों ने रसोई में बंद कर दिया था। उनकी दोनों बेटियां भोपाल में रहती हैं। जबकि बेटा बीना में नौकरी करता है। आरोपियों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़े गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

Exit mobile version