कांग्रेस नेता ने की बीजेपी विधायक की तारीफ, लगाए बधाई के होर्डिंग, जानिए पूरा मामला

rewa-bhopal train

Politics heated up regarding new train starting between Rewa and Bhopal: रीवा से भोपाल के बीच शुरू होने जा रही नई ट्रेन को लेकर शहर में इनदिनों राजनीति गरमाई हुई है। बधाई के कई होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसे कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री गुरमीत सिंह मंगू ने लगाया है। जिसमें उन्होंने रीवा-भोपाल के बीच नई ट्रेन के लिए भोपाल के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को बधाई दी है। कांग्रेस नेता मंगू भाजपा नेता को बधाई देने की वजह से चर्चा में है।

तंज कसते हुए स्लोगन लिखा
इस होर्डिंग में सांसद जनार्दन मिश्रा और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के साथ ही जिले के सभी भाजपा विधायकों के फोटो भी लगाए गए हैं। जिसमें तंज कसते हुए स्लोगन लिखा गया है कि रेलमंत्री ने बताया कि रीवा के सांसद, विधायक किसी काम के नहीं। रीवा जिले की जनता चाहती है कि हमें भी एक भगवानदास मिले। वहीं इस होर्डिंग पर भाजपा के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर निशाना साधा है और कहा है कि जनता पूछ नहीं रही, इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

दो अगस्त से संचालित होगी ट्रेन
बतादें कि रीवा से भोपाल के बीच एक नई ट्रेन के संचालन की स्वीकृति मिली है। जिसका संचालन दो अगस्त से होगा। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात साढ़े दस बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.5 पर रीवा पहुंचेगी। इसी तरह रीवा से यह ट्रेन शनिवार और सोमवार को भोपाल जाएगी। रात्रि 11 बजे ट्रेन रीवा से रवाना होगी जो दूसरे दिन सुबह 9.15 पर भोपाल पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *