Site icon SHABD SANCHI

मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर राजनीति गरमाई

Politics heated up over Modi's Mangalsutra statement

Politics heated up over Modi's Mangalsutra statement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा माताओं बहनों के पास सोना है. यह स्त्रीधन है, इसे पवित्र माना जाता है. कानून भी इसकी रक्षा करता है. उनकी नजर आपके मंगलसूत्र पर है.

Lok Sabha Chunav 2024; कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम की नामांकन रैली बुधवार को इंदौर में हुई. इसमें कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) नगर निगम के घोटाले, ईडी सीबीआई, कार्रवाही, भष्टाचार जैसे कई मुद्दे उठाए। लेकिन सबसे ज्यादा यहां भी चर्चित हाल ही में पीएम मोदी द्वारा मंगलसूत्र को लेकर दिया गया बयान ही रहा. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने हमला किया

क्या बोले थे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा माताओं बहनों के पास सोना है. यह स्त्रीधन है, इसे पवित्र माना जाता है. कानून भी इसकी रक्षा करता है. उनकी नजर आपके मंगलसूत्र पर है.

जीतू पटवारी का पलटवार

जीतू पटवारी ने नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह महगाई, रोजगार पर बात नहीं करते हैं. आज कल मांस, मटन, मुस्लिम, घुसपैठिए, अरबन नक्ससलवाद, मनागलसूत्र, ज्यादा बच्चे जैसी शब्दों का प्रयोग कर अमर्यादित बातें बोल रहे हैं.

उमंग सिंघार ने क्या कहा?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मनागलसूत्र की बात करते हैं. लेकिन उनकी कीमत क्या जानोगे फेंकू बाबू। जब नौकरी की जरूरत होती है तो बहने इसे गिरवी रख देती हैं. गरीब कोप जरूरत होती है तो इससे गिरवी रख देता है. पुलवामा में जब मेजर की मौत हुई तो उनकी पत्नी आकृति सूद के मंगलसूत्र का अपने क्या किया? उन्हें अपने न्याय नहीं दिया, बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें न्याय दिया। फिर यह कैसी रक्षा मंगल सूत्र की मोदी जी. मुद्दों कसे चुनाव को भटकने की कोशिश की जा रही है. महगाई रोजगार पर बात नहीं की जा रही है.

Exit mobile version