Maharashtra Election 2024 Anant Ambani News | महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर है। चुनाव आयोग ने भी कहा है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। चुनाव से पहले महायुति और महाअघाड़ी दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर बैठकें चल रही हैं।
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह भी मुंबई दौरे पर थे। अमित शाह के मुंबई दौरे के दौरान मंगलवार रात करीब 11 बजे अनंत अंबानी अचानक मातोश्री गए और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। ठीक डेढ़ घंटे बाद यानी रात 1 बजे अनंत अंबानी अचानक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा बंगलो पहुंच गए।
मुलाकात के बाद चुनावी अटकलें तेज
अनंत अंबानी की पहले उद्धव ठाकरे और फिर शिंदे से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या चुनाव से पहले या बाद में कोई नया राजनीतिक समीकरण बन सकता है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अनंत अंबानी ने अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर सीएम शिंदे से मुलाकात की होगी।
उद्धव ठाकरे से उनके पारिवारिक संबंध हैं, इसलिए यह मुलाकात इसी वजह से भी हुई होगी। लेकिन अचानक आधी रात को हुई इन मुलाकातों को लेकर राजनीति गरमा गई है।
Read Also : Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में फिर गरमाई सियासत, आधी रात को अचानक दोनों गुटों से मिले अनंत अंबानी
अमित शाह से मिले अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि, दोनों के बीच हुई मुलाकात में क्या चर्चा हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह मुलाकात अजित पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को लेकर उपजे मतभेदों की पृष्ठभूमि में हुई है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के नेता भी हमेशा से एनसीपी अजित की आलोचना करते रहे हैं। महायुति के तीनों सहयोगी दलों ने 228 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं किया है, जिसके अगले महीने होने की उम्मीद है।
कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा उद्योगपतियों की है सरकार
अनंत अंबानी की सीएम शिंदे और उद्धव ठाकरे से मुलाकात पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा है कि यह सरकार उद्योगपतियों की है, यह आम लोगों की सरकार नहीं है। उद्योगपति आधी रात को सीएम से मिलने जाते हैं। इस सरकार में आम आदमी की बात नहीं होती
24 सितंबर को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने अजित पवार से की मुलाकात
24 सितंबर की रात को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने छत्रपति संभाजीनगर में मुलाकात की। इसके बाद मंगलवार को अमित शाह भी दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर छत्रपति संभाजीनगर पहुंचे।