Bharat Nyay Yatra को लेकर चढ़ा सियासी पारा; 14 जनवरी से शुरू होगी 14 राज्यों की यात्रा 

bharat nyay yatra

Bharat Nyay Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गाँधी एक बार फिर कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने के लिए एक पदयात्रा का शुभारम्भ करने वाले हैं. कांग्रेस द्वारा इसे ‘भारत न्याय यात्रा’ का नाम दिया गया है. जिसका शुभारंभ राहुल गाँधी द्वारा 14 जनवरी से किया जाएगा. देश के पूरब छोर से लेकर पश्चिम छोरे तक जाने वाली इस यात्रा का सफर 67 दिनों तक जारी रहेगा जिसमें देश के 14 राज्यों के 85 जिलों का भ्रमड़ किया जाएगा. बात कुल दूरी की करें तो यह यात्रा कुल 6200 किलोमीटर तक दूरी तय करेगी.

“न्याय का ढोंग रच रही है कांग्रेस” 

Bharat Nyay Yatra के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस और राहुल गाँधी खूब चर्चा में हैं. कांग्रेस जहा इसे एक ऐतिहासिक कदम बता रही है तो वही बीजेपी इस यात्रा को एक ढोंग बता रही है. बात एक कार्यक्रम की है जहाँ बीजेपी की प्रमुख नेता स्मृति ईरानी जनता से मुखातिब होने के बाद मीडिया से बात करने पहुंची. वहां मीडिया द्वारा Bharat Nyay Yatra से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कांग्रेस को अन्यायियों की पार्टी घोषित कर दिया. मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं वो ही आज न्याय का ढोंग रचने निकले हैं. 

Also read: Ayodhya Ram Mandir: अब्दुल्ला को याद आएं राम; कहा “भाईचारा बनाना जरूरी” 

“राहुल को न्याय की नहीं ज्ञान की है जरूरत”

आपको बता दें कि भारत न्याय यात्रा को लेकर गिरिराज सिंह का भी बयान खूब सुर्ख़ियों में है. गिरिराज सिंह ने राहुल गाँधी पर सीधा निशाने साधते हुए कहा, “यह 21वीं सदी का भारत है, जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो पूरे विश्व में भारत के सनातन धर्म के वैभव और विकास का डंका बजा रहे हैं। अब राहुल गांधी को 14 जनवरी को ‘न्याय यात्रा’ लेकर आगे बढ़ना चाहिए या ‘ज्ञान यात्रा’ , ये उनको तय करना है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी में एक सनातन मंदिर को लोगों के लिए स्थापित कर रहे हैं, जो सबसे बड़ी बात है। नरेंद्र मोदी आज स्वामी विवेकानंद के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।” 

संज्ञान हो की ऐसा पहली बार नहीं है की जब गिरिराज सिंह कांग्रेस को या राहुल गाँधी पर तल्ख रखते नज़र आ रहें हैं. भाजपा मंत्री गिरिराज सिंह कांग्रेस द्वारा चलाये गए भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी अपने बयान को लेकर खूब चरचाओं में थे. उस समय भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा था की भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल जहाँ भी जा रहें हैं, लोग वही से कांग्रेस छोडो अभियान चलाने लग जा रहें  हैं क्योकि राहुल गाँधी द्वारा भारत जोड़ने की यात्रा नहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ने की यात्रा की जा रही है. 

Visit Our Youtube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *