Site icon SHABD SANCHI

इंदौर में पुलिस की देशभक्ति से सराबोर बाइक रैली, तिरंगे के साथ दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

Police's tricolor bike rally filled with patriotism in Indore

Police's tricolor bike rally filled with patriotism in Indore

Indore: स्वतंत्रता दिवस का पर्व नजदीक आते ही शहर देशभक्ति के रंग में रंगने लगा है। इसी कड़ी में सोमवार को इंदौर पुलिस ने एक अनोखी पहल करते हुए तिरंगे के साथ भव्य बाइक रैली निकाली। पुलिसकर्मी विशेष वर्दी में, तिरंगा लहराते हुए और जोशीले नारे लगाते हुए शहर की मुख्य सड़कों से गुजरे। रैली में सैकड़ों बाइक शामिल थीं, जिन पर पुलिस जवान गर्व से तिरंगा थामे आगे बढ़ रहे थे। यह रैली शहर के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरी, जिसमें एमजी रोड, राजवाड़ा, पलासिया, भंवरकुआं और अन्य प्रमुख स्थान शामिल थे।

पुलिस ने रैली में अनुशासन बनाये रखने की करी अपील

रैली की शुरुआत पुलिस कमिश्नर ऑफिस, पलासिया से हुई, जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सेल्फी पॉइंट का फीता काटकर और तिरंगा दिखाकर रैली को रवाना किया। बाइक रैली इंद्रप्रस्थ चौराहा, रीगल चौराहा होते हुए राजबाड़ा पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। रैली के दौरान पुलिस ने नागरिकों से तिरंगे का सम्मान करने, इसे सही तरीके से फहराने और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की अपील की। रैली के दौरान सड़क किनारे खड़े नागरिकों ने भी हाथ हिलाकर और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ पुलिस का उत्साह बढ़ाया। कई लोगों ने तिरंगे के साथ पुलिसकर्मियों के साथ फोटो और वीडियो भी बनाए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

तिरंगा रैली का उद्देश्य क्या है?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस रैली का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाना है, बल्कि युवा पीढ़ी को यह संदेश देना भी है कि देश की आजादी और एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से जनता और पुलिस के बीच आपसी भरोसा भी मजबूत होता है।रैली के दौरान यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की थी, ताकि शहर में ट्रैफिक बाधित न हो। पूरी रैली अनुशासन और उत्साह के साथ सम्पन्न हुई और शहर में देशभक्ति का माहौल और भी गहरा हो गया।

Exit mobile version