एमपी। वाहनों में वीआईपी कल्चर मेंटन करने वाले विधायक, सांसद, छुटभैया नेता एवं अधिकारियों के खिलाफ पुलिस अब एक्शन लेगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किए गए है। जारी पत्र के तहत ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन वाहनों में हूटर, व्हीआईपी स्टीकर, डिजाइनर नम्बर प्लेट सहित अनावश्यक लाइटें लगाकर लोग वाहनों से सफर कर रहे है। ऐसे वाहनों से हूटर, बत्ती आदि पुलिस हटाऐगी और व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।
उप पुलिस महानिरिक्षक ने दिए निर्देश
पीटीआरआई के उप पुलिस महानिरिक्षक टीके विद्यार्थी ने पुलिस आयुक्त भोपाल-इंदौर एवं सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र जारी करके आदेश दिए है। कि जिन वाहनों से हूटर, वीआईपी स्टीकर , डिजाइनर नम्बर प्लेट सहित अनावश्यक लाइटें लगी हुई है, उन्हे तत्काल हटवाए और ऐसे वाहनों के खिलाफ व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करें। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ 15 दिन का विशेष अभियान चलाकर बत्ती-हूटर हटवाएं।
जलवा मारते घूम रहे है लोग
ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश में विधायक सांसद से लेकर छुटभैया नेता और अधिकारी निजी और सरकारी गाड़ियों में नियम विरुद्ध हूटर लगा कर जलवा बिखेर रहे है, जबकि यह व्हीकल एक्ट के विरूद्ध है और कार्यवाही करने वाले जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए है।