Patna Police vs Jansuraj : राजधानी पटना में जनसुराज प्रमुख और उनके समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, प्रशांत किशोर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ विधानसभा घेरने पहुँचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें चितकोहरा गोलंबर के पास ही रोक दिया। इतना ही नहीं, समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया गया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। प्रशांत किशोर इस दौरान पूरी तरह आक्रामक रूप में नज़र आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जनसुराज के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित नज़र आए।
किन मुद्दों पर किया विधानसभा का घेराव? Patna Police vs Jansuraj
आपको बता दें कि जनसुराज के कार्यकर्ताओं की कुछ माँगें थीं, जिन्हें लेकर प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जनसुराज के कार्यकर्ता बिहार विधानसभा घेरने निकले थे। जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इन तीन अहम मुद्दों को लेकर मार्च निकाला। पहला मुद्दा था कि सरकार की घोषणा के बावजूद गरीब परिवारों को रोज़गार के लिए 2 लाख रुपये नहीं मिले। दूसरा मुद्दा था कि दलित भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल ज़मीन क्यों नहीं मिली? और अंत में, जन सुराज कार्यकर्ताओं ने भूमि सर्वेक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए विधानसभा की ओर कूच किया।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने क्या कहा
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा की ओर मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा, “बिहार के 50 लाख से ज़्यादा बच्चे इस भीषण गर्मी में मज़दूरी कर रहे हैं और सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। इसलिए अगर हमें सरकार को जगाना है, तो हमें सड़कों पर उतरना होगा। हम बस जा रहे हैं, पुलिस जो चाहे कर सकती है।” आपको बता दें कि जन सुराज पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह इन तीन मुद्दों पर 1 करोड़ लोगों के हस्ताक्षरों के साथ मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेगी।
बिहार में 50 लाख से ज़्यादा बाल मज़दूर, सरकार खामोश
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा की ओर मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा कि “बिहार के 50 लाख से ज़्यादा बच्चे इस भीषण गर्मी में काम कर रहे हैं और सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। इसलिए अगर हमें सरकार को जगाना है, तो हमें सड़कों पर उतरना होगा। हम तो बस जा रहे हैं, पुलिस जो चाहे कर सकती है।” आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और प्रशांत किशोर अपनी पार्टी को स्थापित करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। वह लंबे समय से सड़कों पर हैं और आम आदमी के मुद्दों को उठा रहे हैं।
Read Also : UP Monsoon Session :अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र