पुलिस वाहन और कंटेनर में जबरदस्त भिड़त, बम एंड डॉग स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत, डॉग सुरक्षित

पुलिस वाहन और कंटेनर हादसे की तस्वीर—बम और डॉग स्क्वॉड घटना

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिला स्थित नेशनल हाईवे-44 में बांदरी के पास बुधवार अल सुबह पुलिस वाहन और कंटेनर में जबरदस्त भिड़त हो गई है। जिससे पुलिस वाहन में सवार बम एंड डॉग स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत हो गई है, जबकि एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वाहन में सवार डॉग सुरक्षित बताया जा रहा है। वही घायल पुलिस कर्मी को दिल्ली एयर लिफ्ट किया जा रहा है, जिससे उसका उच्च स्तरीय ईलाज हो सकें।

बालाघाट से सुरक्षा जांच के लिए तैनात थी टीम

जानकारी के मुताबिक ये बम एंड डॉग स्क्वॉड की टीम है, जो बालाघाट में सुरक्षा जांच के लिए तैनात थी। पुलिस टीम ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने पुलिस वाहन से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। बताते है कि दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी लगते ही मुरैना और बालाघाट के पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुचे है।

इन जवानों की हुई मौत

हादसे में मृत जवानों के नाम प्रधुमन दीक्षित मुरैना, अमन कौरव मुरैना, ड्राइवर परमलाल तोमर मुरैना और डाँग मास्टर विनोद शर्मा निवासी भिंड है। घायल जवान का नाम आरक्षक राजीव चौहन निवासी मुरैना है, जिनका बंसल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *