Site icon SHABD SANCHI

MP: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर त्रिशूल से हमला, टीआई की उंगली फ्रैक्चर

guna news

guna news

Guna News: मधुसुदनगढ़ में गणेशपुरा गांव की 3 हेक्टेयर सरकारी जमीन को नए बस स्टैंड के लिए आवंटित किया गया है। इस जमीन पर लेखराज और रघुवीर ढीमर के परिवारों ने अतिक्रमण किया हुआ था। लेखराज के परिवार ने 6 बीघा और रघुवीर ढीमर के परिवार ने 1 बीघा जमीन पर कब्जा किया था, जहां करीब 30 मकान बने हुए हैं।

Guna News in Hindi: मध्य प्रदेश के गुना जिले के मधुसुदनगढ़ में नया बस स्टैंड बनाने के लिए प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान एक बुजुर्ग ने त्रिशूल लहराते हुए प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया, जिससे जामनेर टीआई सुरेश कुशवाह की उंगली फ्रैक्चर हो गई।

नए बस स्टैंड के लिए आवंटित की गई है जमीन

मधुसुदनगढ़ में गणेशपुरा गांव की 3 हेक्टेयर सरकारी जमीन को नए बस स्टैंड के लिए आवंटित किया गया है। इस जमीन पर लेखराज और रघुवीर ढीमर के परिवारों ने अतिक्रमण किया हुआ था। लेखराज के परिवार ने 6 बीघा और रघुवीर ढीमर के परिवार ने 1 बीघा जमीन पर कब्जा किया था, जहां करीब 30 मकान बने हुए हैं। दोनों परिवारों ने जमीन पर अमरूद का बगीचा, यूकेलिप्टस और कटहल के पेड़ भी लगाए थे।

टीआई को मारा त्रिशूल

शनिवार को राघौगढ़ एसडीएम विकास कुमार आनंद, एसडीओपी विवेक अष्ठाना, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची। कार्रवाई के दौरान एक बुजुर्ग अपनी झोपड़ी टूटने से नाराज हो गया और त्रिशूल लेकर टीम की ओर बढ़ा। उसने त्रिशूल घुमाते हुए हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान टीआई सुरेश कुशवाह के हाथ में त्रिशूल लग गया, जिससे उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बताया कि बस स्टैंड के लिए आवंटित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पहले कई बार नोटिस जारी किए गए थे। 2021 में भी इस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों परिवारों ने फिर से कब्जा कर लिया। नगर परिषद ने बस स्टैंड के लिए डीपीआर तैयार कर ली है और ड्रॉइंग का काम शुरू हो चुका है। इसलिए प्रशासन अब इस जमीन को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर रहा है।

Exit mobile version