Site icon SHABD SANCHI

रीवा में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद थाने का घेराव, किया चक्काजाम, हत्या का आरोप

Police station surrounded after death of youth in road accident in Rewa

Police station surrounded after death of youth in road accident in Rewa

Police station surrounded after death of youth in road accident in Rewa: रीवा जिले के जानेह थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने आज जानेह थाना का घेराव कर दिया। मार्ग पर चिल्ला-जानेह मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया था।

घटना के संबंध में मृतक सूरज कोल निवासी ग्राम नोडिया के चाचा मिथुन ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व उनका भतीजा सूरज अपने दोस्त अतुल के साथ बाइक से जा रहा था इसी दौरान जानेह थाना के समीप सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे सूरज की मौत हो गई जबकि अतुल गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसका उपचार जारी है।

मिथुन का आरोप है कि जिन युवकों की बाइक से उनके भतीजे को को टक्कर मारी गई थी, उनसे तकरीबन 20 दिन पूर्व उनका विवाद हुआ था और युवकों ने उनके भतीजे को जान से मारने की धमकी भी दी थी। मिथुन का सीधा आरोप है कि उनके भतीजे की हत्या की गई है। जिसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया है। इसी मांग को लेकर आज मृतक के परिजन ने थाने के सामने घेराव करते हुए चक्का जाम कर दिया।

Exit mobile version