Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: हादसों को रोकने चालकों का मुंह धुलवाकर पिलाएगी चाय, प्रशासन द्वारा नहीं कराया कोई सुधार

Police started a new innovation to prevent accidents

Police started a new innovation to prevent accidents

Police started a new innovation to prevent accidents: रीवा-प्रयागराज मार्ग पर स्थित सोहागी पहाड़ पर होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने एक नया नवाचार शुरू किया है। यह पहल ना केवल नशे में धुत वाहन चालकों की जांच करने का है बल्कि लंबी दूरी से आने वाले वाहन चालकों को चाय पिलाकर उनकी ताजगी का ध्यान रखने की भी व्यवस्था की गई है।

दरअसल सुहागी पहाड़ पर प्रतिमाह 15 से 20 सड़क हादसे होते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा हादसे ट्रक के पलटने से होते हैं। खासकर पहाड़ से उतरते समय कई बार इन हादसों में लोग अपनी जान भी गवां देते हैं, हालांकि इन हादसों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। जिसके बाद पुलिस ने एसपी विवेक सिंह के निर्देश और एडीपीओ उदीत मिश्रा के मार्गदर्शन में सुहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने नवाचार की शुरुआत की है।

पुलिस ने सुहागी पहाड़ पर एक पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया है यहां पर ट्रक चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से शराब की जांच की जाएगी, अगर कोई चालक शराब के नशे में पाया जाता है तो उसकी गाड़ी वहीं रोककर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही लंबी दूरी से आने वाले थकेहारे वाहन चालकों का मुंह धुलवाकर उन्हें कुल्हड़ में चाय पिलाकर उन्हें ताजगी दी जाएगी, ताकि वे पहाड़ की ढलान पर सुरक्षित ढंग से वाहन चला सकें और उन्हें नींद आने की समस्या ना हो। इसके अलावा पुलिस वाहन चालकों को पहाड़ के ढलान और सुरक्षा के बारे में भी जागरूक करेगी।

बता दें प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है इसमें देश के कोने-कोने से लाखों लोग गंगा स्नान करने प्रयागराज पहुंचेंगे, इसके बावजूद सोहागी पहाड़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है। यहां पर ना तो ढलान को सही किया गया है और ना ही सड़क को ही दुरुस्त किया गया है। ऐसे में सड़क हादसे से बढ़ने की संभावना है। फिलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

Exit mobile version