Site icon SHABD SANCHI

रीवा में पुलिस ने बसों से निकलवाये प्रेशर हॉर्न, पहले दिन दी समझाइश, नहीं मानेगें तो लगेगा 5 हजार का जुर्माना

pressure horns

pressure horns

Police removed pressure horns from buses in Rewa: रीवा में यातायात पुलिस ने प्रेशर हर्न के खिलाफ कारवाई की। इस दौरान कुछ बसों में फिल्मी गाने बज रहे थे जिनको पुलिस ने निकलवा दिया। पहले दिन पुलिस ने बस ऑपरेटरों को समझाइश दी है लेकिन दोबारा प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने पर जुर्माने की कारवाई की जाएगी। अधिकांश बसों में प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी आवाज सामान्य से काफी ज्यादा होती है जिसकी वजह से कई बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इसे देखते हुए डीएसपी हिमाली पाठक के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने अभियान चलाया। न्यू बस स्टैंड में बसों की जांच की जहां पर कई बसों में प्रेशर हार्ड लगे हुए थे। पुलिस ने करीब 20 से अधिक बसों से प्रेशर हॉर्न निकलवाए। और हिदायत दी कि दोबारा प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करते पाए जाने पर 5000 का जुर्माना किया जाएगा। यातायात थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने बताया कि प्रेशर हॉर्न के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।

Exit mobile version