Police reached Sanjay Gandhi Hospital late at night: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में आए दिन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं, जिसकी शिकायतें भी पुलिस को लंबे समय से मिल रही थीं. हाल ही में अस्पताल के अंदर छेड़खानी की घटना हुई थी. जिसकी वजह से डर का माहौल बना रहता था. अस्पताल में पुलिस द्वारा कई संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।
Police reached Sanjay Gandhi Hospital late at night: शुक्रवार, 23 अगस्त की देर रात संजय गांधी अस्पताल में अचानक भारी पुलिस बल पहुंचा। यह देख अस्पताल में मौजूद लोगों में सनसनी फ़ैल गई. पुलिस को देख मरीज और उनके परिजन भी हैरान रह गए. दरअसल कोलकाता में अस्पताल के अंदर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के बाद से मध्यप्रदेश सरकार अस्पतालों की व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गई है. जिसे देखते हुए शुक्रवार की देर रात पुलिस ने अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची।
आए दिन होती हैं आपराधिक गतिविधियां
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में आए दिन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं, जिसकी शिकायतें भी पुलिस को लंबे समय से मिल रही थीं. हाल ही में अस्पताल के अंदर छेड़खानी की घटना हुई थी. जिसकी वजह से डर का माहौल बना रहता था. अस्पताल में पुलिस द्वारा कई संदिग्धों से पूछताछ भी की गई। इस दौरान पुलिस ने निजी एंबुलेंस चालकों को भी हिदायत दी है.
एएसपी ने क्या कहा?
रीवा एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि बीते कुछ समय से संजय गांधी अस्पताल परिसर के अंदर चोरी और ठगी की शिकायतें मिल रही हैं. मरीज के परिजनों ने भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं कि उनके साथ दवाई और अन्य चीजों के नाम पर उनसे पैसे ऐठे जाते हैं. इसलिए पुलिस ने अस्पताल के आसपास सक्रियता बढ़ाई है. अस्पताल प्रबंधन से भी प्राइवेट एंबुलेंस चालकों को परिचय पत्र दिलाने के लिए कहा गया है.