Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: पिकनिक स्पॉट में प्रेमी जोड़े से अश्लीलता करने और रुपये छीनने वालों तक पहुंची पुलिस, वायरल हुआ था वीडियो

picnic spot

picnic spot

Police reached out to those who indulged in obscenity with a loving couple in a picnic spot: रीवा में एक युवक और युवती को आपत्ति जनक हालत में पकड़कर उनके रुपए छीनने और अश्लील हरकत करने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना स्थल खोज लिया है। पीड़ित युवक और युवती तक भी पुलिस पहुंच गई है अब उनसे शिकायत लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल गढ़ पुलिस संदेह के आधार पर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए लाई है। बतादें कि शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पिकनिक स्पॉट पर आपत्तिजनक हालत में मौजूद युवक और युवती को स्थानीय युवकों ने पकड़ लिया था और युवक से रुपए छीनने और युवती के साथ अश्लील हरकत भी की थी।

वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तत्काल सभी पिकनिक स्पॉटों को सर्च कर घटना स्थल का पता लगाने के निर्देश दिए थे। पुलिस को घटना स्थल गढ़ थाना के लालगांव चौकी क्षेत्र का क्योटी जल प्रपात में मिला। जहां चट्टा के नीचे युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मौजूद थे। यह वीडियो चार से पाच महीने पुराना बताया जा रहा है।

वीडियो के आधार पर पुलिस सिरमौर थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित युवक और युवती तक भी पहुंच गई है, जिनसे शिकायत लेकर अब आगे की कार्यवाई की जा रही है। वहीं संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। बताया गया कि आरोपियों ने युवक से फोन पे में रुपए डलवाए थे उक्त आरोपियों का मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लगा है। जिसके आधार पर उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं सभी आरोपी स्थानी बताए जा रहे हैं।

Exit mobile version