Police raid due to gambling: रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात जुए की फड़ संचालित कर रहे शातिर जुआरियों को घेराबंदी करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में कई शातिर आरोपी भी शामिल हैं जो बिछिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौार को सूचना मिलने के बाद तत्काल घेराबंदी करते हुएफोर्ट रोड मच्छरदानी के पास एक मकान में दबिश दी गई। मकान के तीसरी मंजिल के ऊपर पांच की संख्या में जुआरी हार-जीत का दांव लगा रहे थे, तभी पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शातिर जुआरी इकलाख खान निवासी बिछिया सहित जानू खान बिछिया, आलेख सोनी कटरा सहित दो अन्य शामिल हैं। आरोपियों के पास से नकदी सहित ताश की गड्डी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कारवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि बिछिया थाना निवासी इकलाख खान के ऊपर पहले से जुए संबंधित पूर्व में कई मामले दर्ज हो चुके हैं जिसे बीती रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फोर्ड रोड से गिरफ्तार किया गया है सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कारवाई की गई है।