Police publicly taught a lesson to those who made reels in Satna Girls College campus: सतना शहर में गर्ल्स कॉलेज परिसर में पिछले कुछ समय से रील बनाने के शौकीन युवाओं का जमावड़ा रहता है। जिन्हे देखकर आमतौर पर लोग इसे वक्त की मांग, ज़माने का चलन, तो कभी लड़कपन समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन किसी जागरूक व्यक्ति ने कॉलेज परिसर को अनुशासित रखने ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग पुलिस और प्रशासन से की। जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया और मौके पर ही रील के दीवाने लड़कों को पकड़ कर डिजिटल अंदाज़ में सबक सिखाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने रील बनाने के इन लड़के से कान पकड़वाकर गलती मनवाई और दोबारा ऐसा नहीं करने की शपथ दिलाई।
सतना गर्ल्स कॉलेज परिसर में रील बनाने वालों को पुलिस ने सरेआम सिखाया सबक
