पचमढ़ी शिविर में भिड़ गए पुलिस अधिकारी, डीजीपी ने लिया ऐसा एक्शन

पचमढ़ी। मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। डुयूटी के दौरान पुलिस अफसरों के बीच जमकर बहस हो गई। इस मामले को मध्यप्रदेश पुलिस महानिर्देशक कैलाश मकवाणा ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी आशुतोष मिश्रा एवं उपनिरिक्षक कमल किशोर मौर्य के खिलाफ एक्शन लिए है। पुलिस अफसरों पर की गई इस कार्रवाई से विभाग में खलबली है।

इन पर लिया एक्शन

पुलिस महानिदेशक के हस्ताक्षर से जारी पत्र उनके एक्स अकाउंट में जारी हुआ है। पत्र में कहा गया है कि पचमढ़ी में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण के दौरान होटल ग्लेन व्यू के प्रवेश द्वार गेट नम्बर-1 पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र एवं उप निरीक्षक कमल किशोर मौर्य, जिला सागर द्वारा लापरवाही पूर्ण, अमर्यादित आचरण, अनुशासनहीनता तथा पुलिस की छवि धूमिल करने वाले कृत्य प्रदर्शित किया गया। उन्होने जारी आदेश में एएसपी और एसआई को आगामी आदेश तक के लिए नर्मदापुरम जोन आईजी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

यह था मामला

जानकारी के तहत 15 जून को होटल के गेट पर सागर में पदस्थ उप निरीक्षक कमल किशोर मौर्य ड्यूटी पर तैनात थे , इस दौरान एडिशनल एसपी नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र वहां पहुंचे, उन्होंने जब बिना कैप ड्यूटी करते एसआई कमल किशोर को देखा तो नाराजगी जताई, जिस पर एएसपी और एसआई के बीच बहस होने लगी, हांलाकि वहां मौजूद अन्य स्टाफ ने एस आई को अलग करके मामला शांत करवाया।

दरअसल पुलिस अधिकारियों के बीच पंचमढ़ी में जो बहस हो रही थी। उसका वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। डीजीपी ने इस पर एक्शन लेते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं पुलिस के लिए ठीक नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *