Police officers and employees of Rewa district received Karmaveer Yoddha Samman: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा सम्मान दिया गया है। ग्रह विभाग से आदेश जारी होने के बाद रीवा की पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह व एएसपी अनिल सोनकर और विवेक लाल की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र दिया गया।
बता दें कि पूर्व में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक से सम्मानित करने के लिए गृह विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए थे। यह पुरस्कार कोरोना की पहली लहर के दौरान काम करने के लिए दिया गया। जिसमें अधिकारी से लेकर आरक्षक तक पुरस्कृत हुए हैं। बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान 2020 में मार्च से जून माह के बीच जो अफसर ड्यूटी में पदस्थ रहे उन सभी को यह पदक दिया गया। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पदक के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।