Bengal Bandh : बंगाल में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज ,ममता सरकार के इस्तीफे की मांग।

Bengal Bandh : आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या के मामले में भाजपा बंगाल की ममता सरकार पर हमलावर है। कल छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की बलपूर्वक कार्रवाई के खिलाफ भाजपा ने आज बंगाल बंद का आह्वान किया है।

नबन्ना अभिजान रैली के बाद हुई हिंसा अमानवीय है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केशवन ने बुधवार को ‘नबन्ना अभिजान’ रैली के बाद हुई हिंसा को घृणित और अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया गया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की गई है।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प।

केशवन की टिप्पणी आरजी कर मेडिकल अस्पताल और कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में आयोजित नबन्ना अभिजान रैली के बाद आई है, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई।

Read Also : Mohan Bhagwat : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की बढ़ाए गई सुरक्षा,जाने क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *