Police chased Congress leader in Rewa: रीवा शहर में नीम चौराहे के पास बोदा बाग में नगर निगम और प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही के दौरान दूसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ और पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। दो मंजिला भवन गिराए जाने और उसका मलवा हटाए जाने की कार्यवाही चल रही थी इसी दौरान कांग्रेस नेता संदीप पटेल मौके पर पहुंचे और कार्यवाही को नियम विरुद्ध बताया। इस दौरान उनकी नगर निगम के अधिकारियों और नायब तहसीलदार के साथ कहासुनी हुई। काफी देर तक वह अपना पक्ष रखते रहे और अधिकारी अपनी बात रखते रहे। इस बीच कांग्रेस नेता के समर्थक भी मौके पर एकत्रित होने लगे।
इसी दौरान कांग्रेस नेता ने कार्यवाही रुकवा दी और टीम को वापस जाने की बात करने लगे जिसको लेकर नगर निगम के एक अधिकारी के साथ उनकी कहा सुनी हो गई। जिसके चलते पुलिस ने बीच बचाव करने का प्रयास किया और उन्हें वहां से हटने को कहा। लेकिन संदीप पटेल अपनी बात पर अडिग रहे, इस कारण पुलिस कर्मियों ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया। जब वह नहीं माने तो पुलिस ने बल का प्रयोग किया। इस दौरान संदीप सड़क पर गिर पड़े जिसके चलते उन्हें सड़क से उठाकर पुलिसकर्मियों ने काफी दूर तक घसीटा। कार्यवाही स्थल से दूर ले जाकर उन्हें छोड़ा गया और पुलिस ने समर्थकों से घर ले जाने की बात कही। बतादें कि संदीप कांग्रेस नेता होने के साथ ही अधिवक्ता भी है इस वजह से पुलिस उनसे अधिक नहीं उलजना चाह रही थी।