सतना में पुलिस ने सट्टा कारोबारी को पकड़ा

Police caught a betting businessman in Satna

Police caught a betting businessman in Satna: सतना जिले की उंचेहरा थाना प्रभारी ने कस्बा का भ्रमण किया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर वाहन चालक को समझाइश दी। पुलिस ने वार्ड क्रमांक 3 में सट्टे का कारोबार करने वालों को पकड़ा।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात्रि उचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा के द्वारा दल गठित कर 2 पहिया वाहन में सवार हो कस्बे का अलग अंदाज में भ्रमण किया। जहां जहा उन्होंने संकट मोचन चौराहा में व्यवस्थित तरीके से दुकान लगाने व वाहन खड़ा करने की दी हिदायत।

इस दौरान वार्ड क्रमांक 3 उचेहरा में विवाद होने की खबर सुन थाना प्रभारी दल बल के साथ वहां पहुचे। जहा उन्हें आता देख विवाद करने वाले भाग खड़े हुए। इसी दौरान नंदी लाल नामक सट्टा कारोबारी को उन्हों ने पकड़ते हुए थाने में मामला किया कायम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *