इंदौर। मध्यप्रदेश में पुलिस पर लगातार हमले हो रहे है। पुलिस पिट रही है। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा। इंदौर में तुकोगंज थाने के टीआई को वकीलों द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। मऊगंज में आदिवासियों ने पुलिस पर हमला करके एक एएसआई की हत्या कर दिए तथा मंडला में एक आदिवासी को नक्सली बताकर कथित तौर पर एनकाउंटर करने के मामलों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एमपी सरकार पर विफलता के आरोप लगाए है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में जिस तरह की कानून व्यवस्था के हाल हो गए हैं। ऐसा पहला प्रदेश बन गया है, जहां पर पुलिस की पिटाई लगातार और बार-बार हो रही है।
गृहमंत्री का काम फेल
जीतू पटवारी ने कहां कि इंदौर में टीआई यादव को वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट एवं छीना झपटी किए, मउगंज में पुलिस पर हमला किया गया। एक एएसआई की मौत हो गई। पुलिस की मौत को साधारण नही माना जाना चाहिए। इससे साफ है कि पुलिस महज अवैध धंधों को संरक्षण देने में लगी हुई है। गृह मंत्री कुछ काम नही कर पा रहे है। उन्होने कहां कि मुख्यमंत्री स्वयं गृह विभाग अपने पास रखे हुए है और मैने उनसे कहां कि जिस तरह के हालात बन रहे है उस पर आप कुछ नही कर पा रहे हों। जीतू पटवारी ने कहां कि मुख्यमत्री इस्तीफा दे और अगर वे इस्तीफा नही देते है तो प्रधानमंत्री एवं देश के गृहमंत्री उनसे इस्तीफा ले।