ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया था। जंहा 20 साल की तनु गुर्जर की हत्या का आरोप उसके पिता महेश गुर्जर एवं चचेरे भाई राहुल गुर्जर पर है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है। मीडिया खबरों के तहत कुछ लोगो की मांग पर पुलिस इस मामले में अब तनु को ंइंसाफ दिलाने के लिए फरियादी बन गई है। पुलिस को आशंका है कि घर के लोग इस मामले में आरोपियों को बचाने का प्रयास कर सकते है।
अपनी शादी के खिलाफ थी तनु
दरअसल तनु गुर्जर का विवाह घर के लोग कर रहे थें और उसकी शादी 18 जनवरी को होनी थी, लेकिन तनु इस विवाह के लिए तैयार नही थी। वह चाहती थी कि जब भी विवाह करेगी वह अपने पसंद के लड़के से ही करेगी। यह मामला पुलिस में पहुचा और पुलिस काउसलिंग के लिए पहुची थी। खबरों के तहत तनु की जिद के चलते उसका पिता और भाई नाराज हो गए और चाचा का ईशारा मिलते ही राहुल गर्जर ने तनु पर गोली चला दिया। तो वही पूरा इल्जाम पिता महेश ने अपने उपर ले लिया।