गुना। एमपी के गुना जिले में शनिवार को पुलिस टीम पर हमला होने का मामला सामने आया है। यहां अतिक्रमण हटाने पहुचे राजस्व और पुलिस विभाग के अमले पर पत्थर एवं त्रिशूल से हमला कर दिया गया और हमले में जामनेर थाना प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाहा घायल हो गए है। उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रशासन की यह कार्रवाई मधुसूदनगढ़ में भोपाल रोड पर बस स्टैंड की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए की गई थी और अतिक्रमण का विरोध कर रहे लोगो ने प्रशासन और पुलिस की टीम पर हमला कर दिए।
30 साल पुराना हटाया जा रहा अतिक्रमण
जानकारी के तहत प्रशासन तकरीबन 30 वर्ष पुराने अतिक्रमण को हटाने के लिए पूरे अमले के साथ पहुंचा था। जामनेर थाना प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाहा पर त्रिशूल से हमला किया गया, जिससे उनके हाथ की हथेली कट गई। स्थित को नियंत्रित करने के लिए 5 थानों का पुलिस बल बुलाया गया था। पुलिस ने हमलाबर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।