पन्ना। एमपी के पन्ना जिले में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिससे टीआई समेत पुलिस कर्मी घायल हो गए है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी निवेदिता नायडू, समेत भारी पुलिस बल गांव में पहुचा और घायल टीआई समेत पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पर हमला करने वाले हमलाबरों की पुलिस पहचान करने में लगी हुई है। जिससे हमलाबरों की गिरफ्तारी किया जा सकें।
हमलाबर को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस
यह घटना पन्ना जिला अंतर्गत बृजपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव की है। जानकारी के तहत बृजपुर थाना की पुलिस बुधवार की रात गैर-इरादतन हत्या के आरोपी पंचम सिंह यादव को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों और ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें बृजपुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह, आरक्षक राम निरंजन समेत अन्य पुलिसकर्मीे घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी पंचम सिंह यादव को जैसे ही पकड़ कर ले जा रही थी। उसके परिजन और ग्रामीण आक्रोषित हो गए और पुलिस टीम पर पथराव करने लगे। भीड़ ने दो सरकारी राइफलें भी छीन लीं। पुलिस टीम ने किसी तरह घायल थाना प्रभारी और आरक्षक को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गई।
जारी है सर्च ऑपरेशन
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, के अनुसार पुलिस ने गांव को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है और सर्च ऑपरेशन कर रही है। एसपी के अनुसार 40 से 50 की संख्या में हमलाबर रहे है। उन्होने रायफल भी छीन लिया है। पुलिस हमलाबरों की पहचान करने के साथ ही रायफल की तलाश भी कर रही है। पंचम यादव को पुलिस पकड़ कर थाना ले गई है। गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
