Site icon SHABD SANCHI

Rewa में नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों की आई शामत, पहले ही दिन पुलिस ने दर्जनभर लोगों को दबोचा

Haka campaign in Rewa

Haka campaign in Rewa

Police again started Haka campaign in Rewa: रीवा में पुलिस ने एक बार फिर हाका अभियान की शुरुआत की है। बुधवार की रात पुलिस अधिकारी सहित सभी थानों का बल सड़क पर उतरा और चौराहों पर जाम छलका रहे नशेड़ी को पकड़कर उनका नशा उतारा। तो वहीं गुंडा-बदमाशों के घरों में भी दस्तक दी। पुलिस द्वारा शुरू किए गए हका अभियान के पहले ही दिन बड़ी संख्या में नशेड़ी और असामाजिक तत्व पकड़े गए। हाका अभियान [Haka campaign] से अपराधियों ने भी हड़कंप मच गया। दरअसल इस अभियान के शुरुआत प्रदेश के नवागत डीजेपी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में की गई है। डीजेपी ने पुलिस को शाम 6 से रात 10 बजे तक सड़क पर उतरने को कहा है। जिसमें पुलिस पैदल भ्रमण करने के साथ ही असामाजिक तत्वों और अपराधियों की धरपकड़ करेगी।

बुधवार को एसपी विवेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के अधिकांश चौराहों और मार्गों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान नशे में धुत लोगों को हिरासत में लिया और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पिलाने वाले ठेका संचालकों को भी चेतावनी दी गई। इसके अलावा अपराधी और लिस्टेड बदमाशों के घरों में भी दस्तक देकर उनकी जांच की पुलिस ने की। अभियान के पहले ही दिन दर्जनभर लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई। वहीं पुलिस के इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि एसपी के नेतृत्व में निकाले गए हका अभियान में एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी सिवाली चतुर्वेदी सहित शहर के सभी थानों के प्रभारी सहित पुलिस बल शामिल रहा।

Exit mobile version